24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर गिफ्ट, रायपुर में LPG सिलेंडर 974 रुपए में

200 रुपए की कटौती की रसोई गैस की कीमतों में उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को 400 रुपए कम में मिलेगा सिलेंडर 30 अगस्त से देशभर में प्रभावी हो जाएंगे दाम

less than 1 minute read
Google source verification
PM मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर गिफ्ट, रायपुर में LPG सिलेंडर 974 रुपए में

PM मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर गिफ्ट, रायपुर में LPG सिलेंडर 974 रुपए में

LPG Cylinder Price in Raipur: रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में भारी कमी की घोषणा की है। 30 अगस्त 2023 से देशभर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम हो जाएगी। उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के रायपुर में इस निर्णय से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत वर्तमान 1174 रुपए प्रति सिलेंडर से घटकर 974 रुपए प्रति सिलेंडर (LPG Price) हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पर पोस्ट किया कि- रक्षा बंधन के अवसर पर यह देश की मेरी करोड़ों बहनों के लिए एक उपहार है। हमारी सरकार हमेशा हरसंभव प्रयास करेगी, जिससे कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो और गरीब तथा मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचे।

छत्तीसगढ़ की पेलमा एमडीओ मोड के तहत कोयला उत्पादन करने वाली पहली ओपनकास्ट खदान
यह कटौती पीएमयूवाई (PMUY) परिवारों को 200 रुपए प्रति सिलेंडर की विद्यमान लक्षित सब्सिडी (LPG Subsidy) के अतिरिक्त है, जो जारी रहेगी। इसलिए पीएमयूवाई परिवारों के लिए इस कटौती के बाद रायपुर में प्रभावी कीमत 774 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। बता दें कि देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनमें 9.60 करोड़ पीएमयूवाई लाभार्थी परिवार शामिल हैं। इससे छत्तीसगढ़ के 57 लाख 14 हजार 798 लाभार्थियों (Ujjwala Yojana) को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार जल्द ही निर्धन परिवारों की 75 लाख महिलाओं को पीएमयूवाई कनेक्शन का वितरण शुरू करेगी, जिनके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]रायपुर में 325 करोड़ की लागत से बनेगा 7 मंजिला 700 बिस्तर का अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
भारतीय जनता पार्टी (Bhajpa) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (RajyaSabha MP Saroj Pandey) ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 200 रु. कम कर देश के सभी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है। देश के सभी बहनों की तरफ से आपका बहुत आभार।' वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि 'रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के पावन पर्व पर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की हम सभी बहनों के लिए सौगात दिया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर में 200 रुपए की छूट दी गई है। यह हम सभी के लिए बहुत सौभाग्य की बात है। महिला सशक्तीकरण के बारे में सदैव सोचने वाले हमारे प्रधानमंत्री के प्रति मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं।'
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ में पीएम गतिशक्ति रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में हासिल किया मील का पत्थर