
CG Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी हो गए हैं अंहकारी- सीएम बघेल का पलटवार
रायपुर। CG Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम बघेल ने चार जगहों पर रोड शो किया। जिसमें दुर्ग, भिलाई, वैशाली नगर और अहिरवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सभा-रोड शो थमे, आज घर-घर होगा प्रचार
सीएम ने कहा, पीएम मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं। रावण का अहंकार नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां से टिकेगा। प्रधानमंत्री मोदी के अपने पर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, वे प्रधानमंत्री हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं। हम बहुत छोटे-मोटे व्यक्ति हैं। उनके सामने हमारी हैसियत क्या है, लेकिन जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उससे उनका अहंकार झलक रहा है। यह बता रहा हैं कि अब उनकी लोकप्रियता ढलान पर है। यह उनकी बौखलाहट है, जिसके कारण ही वे इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
Published on:
16 Nov 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
