14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की सभा में 6 लाख तक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य, स्कूलों में अवकाश

स्कूल संचालकों ने स्कूल के वाट्सऐप ग्रुप में सीधे तौर पर बच्चों के परिजनों को मैसेज लिखा है कि स्कूल के सभी वाहन देश के प्रधानमंत्री के आगमन पर अधिगृहीत कर लिए गए हैं

2 min read
Google source verification
PM Modi

पीएम मोदी की सभा में 6 लाख तक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य, स्कूलों में अवकाश

जांजगीर-चांपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जांजगीर में 22 सितम्बर को प्रस्तावित सभा में शासन-प्रशासन को 5-6 लाख की भीड़ जुटानी है। भीड़ जुटाने के लिए अधिकारियों ने जांजगीर-चांपा जिले की 936 ग्रामपंचायतों को एक-एक हजार व्यक्ति लाने का लक्ष्य दिया है।

वहीं इन लोगों को लाने के लिए वाहन कम न पड़े, इसके लिए सरकारी से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक के सभी वाहनों को अधिगृहीत कर लिया गया है। इस प्रशासनिक तानाशाही के आगे जिले के 440 निजी स्कूल भी नहीं बचे हैं।

जिला प्रशासन ने स्कूलों के सभी वाहनों को 21 सितम्बर की शाम से ही बुला लिया है।

अफसरों के डर से नहीं बोल रहे संचालक : अफसरों के दबाव में भले ही स्कूल संचालक कुछ न बोल पा रहे हों, लेकिन उन्होंने उस दिन स्कूल को जरूर बंद कर दिया है। स्कूल संचालकों ने स्कूल के वाट्सऐप ग्रुप में सीधे तौर पर बच्चों के परिजनों को मैसेज लिखा है कि स्कूल के सभी वाहन देश के प्रधानमंत्री के आगमन पर अधिगृहीत कर लिए गए हैं। इससे उस दिन स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल संचालक के इस संदेश से साफ है कि वह स्कूल को बंद करना नहीं चाहते थे, लेकिन मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है।

रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर 21 सितम्बर को रायपुर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को सुबह 11 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचने के बाद सीधे सिंधी समाज के धर्मस्थल सदाणी दरबार जाएंगे। इसके बाद डुमरतराई में शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

शाह दोपहर 3.30 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक सभागार का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पदाधिकारियों और नप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ ही आगामी रणनीति का खाका तैयार किया जाएगा। शाह शाम को नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

दिनेश कौशिक, डीइओ, जांजगीर