
CG Election 2023 : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सांसदों से कहा - ओवर कॉन्फिडेंस से बचें, जानिए उनके द्वार कहीं बड़ी बातें
रायपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानसून सत्र के लिए राजधानी में जुटे लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की डिनर मीटिंग लेते हुए उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद शामिल रहे। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को लगातार कर्म करने की सीख दी। प्रधानमंत्री ने कहा, कर्म करने पर फल खुद ही मिलेगा।
साथ ही पीएम ने सांसदों को आगामी लोकसभा,विधानसभा चुनाव और संगठन को लेकर नसीहत दी। पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें। बल्कि जमीन से जुड़कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। हर बार की तरह प्रधानमंत्री ने इस बैठक में भी कहा, समय कम है, जनता का दिल जीतने में जुट जाएं। जनता के सुख दुख में बराबर का भागीदार बनें।
विपक्ष का चोला बदला, चरित्र नहीं
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए परिवारवाद और भ्रष्टाचार के बहाने हमला किया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, विपक्ष का चोला बदला है, चरित्र नहीं। जनता को सावधान करने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सांसदों को जनता के बीच जाकर विपक्ष के आरोपों का काउंटर करने को भी कहा।
बैठक में ये रहे शामिल
छत्तीसगढ़ के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विजय बघेल, सुनील सोनी, रेणुका सिंह, मोहन मंडावी, गोमती साय, चुन्नीलाल साहू, गुहाराम अजगले, संतोष पांडे, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
10 Aug 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
