scriptपीएम मोदी आज भिलाई को देंगे बीएसपी विस्तार परियोजना और आइआइटी की सौगात | PM Modi will inaugurate IIT Bhilai and BSP Extension project Today | Patrika News
रायपुर

पीएम मोदी आज भिलाई को देंगे बीएसपी विस्तार परियोजना और आइआइटी की सौगात

मोदी भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

रायपुरJun 14, 2018 / 09:22 am

Deepak Sahu

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान गुरुवार को नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

रायपुर/भिलाई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान गुरुवार को नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अपने चार घंटे के प्रवास में पीएम मोदी भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी)भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। आइआइटी तीन चरणों में विकसित होगा। यहां देशभर के 7500 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे।

READ MORE: 61 दिन बाद पीएम मोदी का फिर से छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए 10 खास बातें

मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप और अन्य योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी नई दिल्ली से भारतीय वायु सेवा के विमान द्वारा सुबह 10.40 बजे रायपुर आएंगे। इसके बाद नया रायपुर स्मार्ट सिटी में सुबह 10.55 बजे एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। भिलाई से लौटकर दोपहर 2.25 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Home / Raipur / पीएम मोदी आज भिलाई को देंगे बीएसपी विस्तार परियोजना और आइआइटी की सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो