
PM Narendra Modi gift crores to Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। (PM modi Video conference) साथ ही 34,400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और सौर ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को पूरा करती हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना चरण- I (2x800 मेगावॉट) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना चरण- II (2x800 मेगावॉट) की आधारशिला रखेंगे।
PM modi Video conference : प्रधानमंत्री साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत 600 करोड़ रुपए से अधिक है। (Prime Minister Narenra Modi) इसके साथ ही राजनांदगांव में लगभग 900 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन और लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बिलासपुर-उसलापुर फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री भिलाई में 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Published on:
24 Feb 2024 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
