
उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली छत्तीसगढ़ की महिलाओं से PM ने की बात, पूछे ये सवाल
रायपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाली देशभर की महिलाओं से नमो ऐप के जरिए बात की। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने जरिए छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं से भी बात की। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की इन महिलाओं से करीब 6 मिनट तक बातचीत की। छत्तीसगढ़ की तीनों महिलाएं सारागांव की मीना निर्मलकर, मांढर की उर्मिला सिन्हा और नेवडी की विमला टंडन हैं।
मोदी ने महिलाओं से योजना के लाभ के बारे में पूछा तो उन्होंने इस योजना की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से उनके जीवन में काफी बदलाव हुआ है। रायपुर कलेक्टोरेट के एनआईसी ऑफिस में तीनों महिलाओं की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात हुई।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उज्ज्वला योजना के कारण गरीबों, दलितों और आदिवासियों की जीवनशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, लकडि़यों के लिए वनों का कटाव भी कम हुआ है। स्वच्छ ईंधन स्वस्थ भारत, ग्रामीण गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और ये उन महिलाओं से बेहतर कौन बता सकता है जिन्होंने कई वर्ष चूल्हा फूंकते-फूंकते निकाल दिया।
पीएम ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने गरीबों को गैस कनेक्शन दिया। जबकि पिछली सरकार ने सिर्फ अमीरों को ही गैस कनेक्शन दिए थे। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने गरीबों की राह आसान की है। उज्जवला योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री को कई रोचक जवाब भी मिले।
Published on:
28 May 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
