26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली छत्तीसगढ़ की महिलाओं से PM ने की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाली देशभर की महिलाओं से नमो ऐप के जरिए बात की।

2 min read
Google source verification
ujjwala yojana news

उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली छत्तीसगढ़ की महिलाओं से PM ने की बात, पूछे ये सवाल

रायपुर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाली देशभर की महिलाओं से नमो ऐप के जरिए बात की। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने जरिए छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं से भी बात की। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की इन महिलाओं से करीब 6 मिनट तक बातचीत की। छत्तीसगढ़ की तीनों महिलाएं सारागांव की मीना निर्मलकर, मांढर की उर्मिला सिन्हा और नेवडी की विमला टंडन हैं।

Read More : VIKAS YATRA: CM ने किसानों को दी ये बड़ी सौगात, अब बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

मोदी ने महिलाओं से योजना के लाभ के बारे में पूछा तो उन्होंने इस योजना की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से उनके जीवन में काफी बदलाव हुआ है। रायपुर कलेक्टोरेट के एनआईसी ऑफिस में तीनों महिलाओं की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात हुई।

Read More : ये खबर रायपुर के लिए, इन तीन सुविधाओं में भोपाल से पीछे है छत्तीसगढ़ की राजधानी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उज्ज्वला योजना के कारण गरीबों, दलितों और आदिवासियों की जीवनशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, लकडि़यों के लिए वनों का कटाव भी कम हुआ है। स्वच्छ ईंधन स्वस्थ भारत, ग्रामीण गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और ये उन महिलाओं से बेहतर कौन बता सकता है जिन्होंने कई वर्ष चूल्हा फूंकते-फूंकते निकाल दिया।

Read More : इस योजना से अब 5 लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त, एेसे उठाएं आप भी लाभ

पीएम ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने गरीबों को गैस कनेक्शन दिया। जबकि पिछली सरकार ने सिर्फ अमीरों को ही गैस कनेक्शन दिए थे। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने गरीबों की राह आसान की है। उज्जवला योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री को कई रोचक जवाब भी मिले।