2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM SHRI Scheme: पीएमश्री योजना से जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल, मिलेंगी ये सुविधाएं, देखें नाम

PM Shree scheme : विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्कूल को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए कितना पैसा खर्च होगा, इसका बजट तैयार किया जा रहा है। 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक है।

2 min read
Google source verification
cg_news_.jpg

पीएमश्री योजना से जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल

रायपुर. केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना (PM Shree scheme ) के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का (Chhattisgarh School) चयन हुआ है। केंद्र सरकार से आई रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएमश्री स्कूलों के लिए प्रदेश के 288 स्कूलों का नाम फाइनल करके केंद्रीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय को भेजा था। अब योजना के लिए केंद्रीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने प्रदेश के 211 स्कूलों पर मुहर लगा दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्कूल को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए कितना पैसा खर्च होगा, इसका बजट तैयार किया जा रहा है। 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक है। इस बैठक में स्कूलों के बजट पर चर्चा की जाएगी। बजट स्वीकृत होते ही स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

रायपुर से 9 स्कूलों का हुआ है चयन

पीएमश्री योजना के लिए शासकीय प्री प्राइमरी स्कूल और शासकीय प्राइमरी स्कूलों का चयन हुआ है। प्राइमरी स्कूल अभनपुर, भानसोज, आरंग, तिवरैया, सोमवारी बाजार नवापारा, सिरवे, सासाहोली के स्कूल शामिल हैं। इसी तरह से प्री प्राइमरी स्कूल बंजारी रावाभाठा व शंकर नगर स्कूल शामिल हैं।


पीएमश्री योजना..

बस्तर में 8, बीजापुर में 4, बिलासपुर में 8, धमतरी में 8, दुर्ग में 11, दंतेवाड़ा में 3, कबीरधाम में 5, कोंडागांव में 6, कोरबा में 1, मुंगेली में 5, नारायणपुर में 2, सुकमा में 3, सरगुजा में 11, सूरजपुर में 1, बालोद में 8, बलौदा बाजार में 6, गरियाबंद में 7, जीपीएम में 3, जांजगीर-चापा में 14, जशपुर में 10, कांकेर में 9, कोरिया में 17, महासमुंद में 8, रायगढ़ 10 और राजनांदगांव में 15 स्कूलों का चयन किया गया है।


पीएमश्री योजना के तहत प्रदेश के 211 स्कूलों का चयन हुआ है। हमने प्रदेश से 228 स्कूलों का नाम भेजा था। केंद्रीय मंत्रालय की समिति ने स्कूलों का नाम भेज दिया है। बजट के लिए चर्चा अप्रैल माह में होगी। बजट स्वीकृत होते ही स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नरेंद्र दुग्गा, एमडी, समग्र शिक्षा