
अब 12 और 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले लोग भी उठा सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य देश के सभी लोगों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना है। भारत सरकार ने 2022 तक बेघर लोगों को घर देने की योजना बनाई है। योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है और साथ ही उन्हें सब्सिडी मिलती है जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं। वहीं दूसरी ओर
पिछले दिनों आयोजित केंद्र सरकार की केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की एक बैठक में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत शहरी क्षेत्रों में 16488 घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। जिससे अब तक स्वीकृत घरों की कुल संख्या 1.13 करोड़ से अधिक हो गई है। बैठक में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी शामिल हुए थे।
पीएम आवास योजना में चेक करें अपना नाम
अगर आपने भी पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है और आपको Pradhanmantri Awas Yojna Urban List में अपना स्टेटस जानना है कि तो आप विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर जान सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल (https://pmaymis.gov.in/) पर विजिट करें। अब यहां Track Your Assessment Status पर क्लिक करने के बाद (https://pmaymis.gov.in/track_application_status.aspx) पेज खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। या फिर अपना नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर के जरिए भी स्टेटस जान सकते हैं। डिटेल्स भरने के बाद आपके एप्लीकेशन का स्टेटस सामने दिख जाएगा आप अपने नाम पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Updated on:
17 Aug 2021 08:36 pm
Published on:
17 Aug 2021 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
