25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की कार्रवाई: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वीडियो (child pornography) शेयर करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है। इसकी शिकायत दिल्ली स्थित एनसीआरबी में हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Child pornography

Child pornography row: CBI conducts raid in 6 places in TN

भिलाई. चाइल्ड पोर्नोग्राफ्री (child pornography) पर एनसीआरबी दिल्ली से निगरानी कर रही है। उनकी शिकायत पर नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 67(क), 67 (ख) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर बालकों के विरुद्ध अपराध शाखा डीएसपी संडय पुंडीर के मार्गदर्शन में टीम गठित की। एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त सोशल मीडिया में बच्चों से संबंधित चाइल्ड पॉर्नोग्राफ ी वीडियो और फ ोटो अपलोड कर शेयर करने वाले मोबाइल धारक पंकज लहरी के घर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर पूछताछ की।

उसने बताया कि इनबिल्ट मोबाइल को ग्राम घीकुडिया निवासी सचिन बंछोड़ पिता अमृत लाल बंछोड़ (24 वर्ष) को बेच दिया था। साइबरसेल की मदद से टीम ग्राम घीकुडिय़ा पहुंची। आरोपी सचित बंछोड़ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बच्चों से संबंधित अश्लील फ ोटो अपलोड करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।