23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहार पर पुलिस अलर्ट: शाम के समय बढ़ाई गश्त, स्टेशन, होटल-लॉज से लेकर सड़क पर नजर

त्योहारों के अवसर पर इन बाजारों में भीड़ उमड़ती है। भीड का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व आसानी से इसका फायदा उठाकर अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हैं। उठाईगिरी की घटना शहरवासियों या कारोबारियों से ना हो, इसलिए अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

2 min read
Google source verification
policE.jpg

दीपावली पर्व को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट है। राजधानी पुलिस भीड़भाड़ वाले बाजार जैसे पंडरी, गोलबाजार, माल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों पर नजर रख रही है। इन स्थानों में जांच करने के अलावा दूसरे राज्यों से आकर प्रदेश में उठाईगिरी करने वाले गिरोहों पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि त्योहारों के अवसर पर इन बाजारों में भीड़ उमड़ती है। भीड का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व आसानी से इसका फायदा उठाकर अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हैं। उठाईगिरी की घटना शहरवासियों या कारोबारियों से ना हो, इसलिए अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

इंटरस्टेट ग्रुप से दूसरे राज्यों के अपराधियों की नजर: पुलिस महकमें के अधिकारियों ने बताया, कि त्योहार में रायपुर आकर वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नजर रखने के लिए इंटरस्टेट ग्रुप की मदद ली जा रही है। रायपुर पुलिस के अधिकारी दूसरे राज्यों की पुलिस की मदद से उनके यहां के आरोपियों की जानकारी जुटा रहे है। इंटरस्टेट ग्रुप में आरोपियों की जानकारी जुटाने के अलावा दूसरे राज्यों में किस तरह की घटनाएं हो रही है। उसकी जानकारी भी विभागीय अधिकारी जुटा रहे है। इंटरस्टेट ग्रुप में रायपुर पुलिस के अधिकारी मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली और बंगाल पुलिस से जुड़ी हुई है।
राजधानी में लंबे समय से साहिबगंज, बिहार का चादर गैंग समेत ईरानी, सोनझरा, बावरिया, कंजर, औरैया, भील, नट और पारधी, पत्थर गिरोह की सक्रियता रही है। पिछले साल चोरी, उठाईगिरी और ठगी की वारदातों में इन गिरोहों कई बदमाश पकड़े गए थे। कुछ साल पहले राजेंद्रनगर, आमानाका, डीडीनगर के सूने घरों के साथ दुकानों में हुई लाखों की चोरी में जनजातीय गिरोह पकड़ा गया था। पुरुषों के गिरोह में अब महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो गए हैं। इससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार थानों के अलावा एसीसीयू टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा है। पुलिस की नजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहर के बॉर्डर के अलावा होटल-लॉज में भी है। होटल-लॉज के संचालकों को वहां ठहरने वाले लोगों की जानकारी स्पष्ट रूप से रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कारोबारियों की बैठक लेकर दुकान में चौकसी बढ़ाने और किसी व्यक्ति के उपर संदेह होने पर तत्काल निकटतम थाना में सूचना देने के लिए कहा है।

आउटर की कॉलोनियां, मुख्य बाजार में कोई अनजान व्यक्ति या समूह में महिला, पुरुष और बच्चे घूमते दिखें तो तत्काल इसकी सूचना नजदीक के पुलिस थाना या डॉयल 112 पर दें। घर को सूना ना छोड़ें। स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा भीड-भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। कारोबारियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
गिरीश तिवारी, प्रभारी, एसीसीयू रायपुर