
रायपुर. दिल्ली में ठगी का कॉल सेंटर(Call center) चलाया जा रहा था। यहां से युवतियां लोगों को फोन करके ई-चालान जमा करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी (online scam)करती थी। पुलिस ने छापा मारकर कॉलसेंटर के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 युवतियां भी शामिल हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हितेश कुमार साहू से फर्जी ई-चालान भेजकर ऑनलाइन ठगी हो गई थी। इसकी जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली में एक बड़ा गिरोह है, जो सुनियोजित ढंग से ई-चालान के नाम पर लोगों को ठग रहा है।
इसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली के तिलक नगर के वेल्यू सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस में छापा मारा। मौके से इसके संचालक विभांशु गर्ग के अलावा सुमित कुमार ठाकुर, नेहा शर्मा उर्फ तनिशा, रानी उर्फ कोमल, सत्या उर्फ समिता, जन्नत अंसारी उर्फ काव्या को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से डायलर मशीन, 25 कम्प्यूटर, 35 मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में फर्जी सिम, पेन ड्राइव, 2 लैपटॉप और बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज(fake documents) बरामद किया है। आरोपी विभांशु एमबीए और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में काम कर चुका है। आरोपी विभांशु के पास ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के यातायात पुलिस ई-चालान का डेटा बरामद हुआ है।
क्या था मामला
पुरानीबस्ती निवासी हितेश कुमार साहू के पास 23 जनवरी को ट्रैफिक रायपुर का ई-चालान मोबाइल में मैसेज के जरिए मिला। उसने भुगतान नहीं किया, तो 1 जुलाई को एक युवती ने उसे कॉल किया और वाट्सएप में ई-चालान और(QR Code) क्यूआर कोड भेजकर भुगतान करने के लिए कहा। खुद को युवती ने सीजेएम न्यायालय बिलासपुर का कर्मचारी बताया। हितेश ने भुगतान कर दिया। बाद में जब उसने ऑनलाइन स्टेटस चेक किया, तो भुगतान नहीं होना पाया गया। इसकी शिकायत उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से की। इसके बाद पुरानीबस्ती थाने में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
कुरियर बॉय बनकर पहुंची टीम
मामले की जांच के दौरान एसीसीयू को दिल्ली के तिलक नगर में कई संदिग्ध मोबाइल नंबर एक्टिव मिले। इसके बाद पुलिस ने उनकी जानकारी लेने के बाद पुलिस की टीम एक निजी कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर कॉल सेंटर पहुंची और पूरी जानकारी लेने के बाद छापा मारा। कॉल सेंटर का संचालक विभांशु पहले (Tour and Travels)टूर एंड ट्रेवल्स चलाता था। इसके बाद लेट्स कनेक्ट कंपनी के जरिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट(Software Devlopments) आदि का काम करता था।
Published on:
08 Aug 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
