28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

पुलिस वाला गुंडा-गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर युवती से की मारपीट-धमकी

शहर के पॉश इलाका देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में जबरन घुसकर टीआई ने जमकर उत्पात मचाया। गुंडानुमा हरकत करते हुए हॉस्टल की एक युवती की पिटाई की। उससे अश्लील गाली-गलौज की और देहव्यापार करने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। हॉस्टल संचालिका ने आरोपी टीआई के खिलाफ गंज थाने में लिखित में शिकायत करते हुए अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

Google source verification

रायपुर

शहर के पॉश इलाका देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में जबरन घुसकर टीआई ने जमकर उत्पात मचाया। गुंडानुमा हरकत करते हुए हॉस्टल की एक युवती की पिटाई की। उससे अश्लील गाली-गलौज की और देहव्यापार करने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। हॉस्टल संचालिका ने आरोपी टीआई के खिलाफ गंज थाने में लिखित में शिकायत करते हुए अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। दूसरी ओर एसएसपी ने टीआई को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।शिकायत के अनुसार आभा एक्का देवेंद्र नगर में गर्ल्स हॉस्टल संचालित करती हैं। शुक्रवार दोपहर को ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ टीआई राकेश चौबे हॉस्टल पहुंचे। वहां गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान हॉस्टल में मौजूद एक युवती से अश्लील गाली-गलौज करते हुए देहव्यापार करने का आरोप लगाने लगे। युवती ने इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई करने लगे। टीआई चौबे वर्दी में थे। पूरी घटना हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चौबे ने दूसरे कमरे में तोड़फोड़ भी की। उनके गुंडानुमा हरकत से हॉस्टल में रह रही युवतियां दहशत में आ गई। आसपास के लोग व मकान मालिक भी पहुंच गए और टीआई का विरोध करने लगे। इसके बाद टीआई चौबे सबको धमकी देते हुए वहां से चले गए। इसके बाद हॉस्टल संचालिका ने टीआई चौबे के खिलाफ गंज थाने में लिखित शिकायत की। उन्होंने जातिसूचक गाली देने, अनैतिक व्यापार करने का झूठा आरोप लगाते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज नहीं किया है।

एसएसपी ने किया सस्पेंडटीआई चौबे का हॉस्टल में युवती को पीटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले टीआई चौबे देवेंद्र नगर थाना में ही पदस्थ थे। इसके बाद उन्हें ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी टीआई चौबे की नशा करने की शिकायतें मिल चुकी हैं।

शिकायत पर एफआईआर नहीं हुईहॉस्टल संचालिका ने पीडि़त युवती से मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत गंज थाने में की है, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में टीआई चौबे के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया है। पूरे मामले की जांच विशेष थाना में भी किया गया है। इस कारण मामले की जांच महिला डीएसपी से कराई जा रही है।