29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छापे में पुलिस भी रह गई हैरान जब घर में चोरी छिपे चल रहे इस काम का हुआ खुलासा

राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक घर में कच्ची शराब बनाने का कारखाना चल रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारा और मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
09_02_2021-mp_police_21352877_23222895.jpg

छापे में पुलिस भी रह गई हैरान जब घर में चोरी छिपे चल रहे इस काम का हुआ खुलासा

रायपुर. राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक घर में कच्ची शराब बनाने का कारखाना चल रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारा और मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक ढांचा भवन के मकान नंबर सीएच 727 में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर दबिश दी। मकान के आंगन में कच्ची शराब बनाई जा रही थी। एक बड़े टब में मटमैला हरा रंग का पदार्थ रखा था।

अलग-अलग ड्रम में भी कच्ची शराब रखी थी। पुलिस ने शराब बनाने वाले जगतार सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तीन अलग-अलग ड्रम में 10 लीटर, 20 लीटर कच्ची शराब के अलावा 35 लीटर आधी बनी शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पिछले साल भी इसी घर में मिली थी कच्ची शराब
आरोपी के मकान में पिछले साल भी पुलिस ने छापा मारा था। और मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की थी। आरोपी शराब बनाकर आसपास के इलाकों में बेचता था। पंजाब में कई जगह गुड़ से शराब बनाया जाता है। ट्रांसपोर्टर लाइन से जुड़े कई लोग मौके पर शराब पीने आते थे। छोटे-छोटे पाउच में शराब भरकर बेचा जाता था।

होगी लगातार कार्रवाई
आमानाका टीआई याकूब मेमन ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से शराब बेचने या बनाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। आरोपी के बारे में शराब बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद दबिश देकर कार्रवाई की गई है। आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader