21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: अब नियम-कायदों से चलेंगी बाइक व टैक्सियां, पुलिस का वेरीफिकेशन भी होगा जरूरी …गाइडलाइन जारी

Raipur News: राजधानी सहित आसपास के इलाकों में अब नियम-कायदों से ही चलेंगी बाइक टैक्सी। पहले बिना परमिट-रजिस्ट्रेशन के कोई भी बाइक टैक्सी चलाता था। मनमाना किराया भी ले लेता था। कई बार विवाद करने से सवारियों को भी खतरा महसूस होता था।

2 min read
Google source verification
bike.jpg

Chhattisgarh News: राजधानी सहित आसपास के इलाकों में अब नियम-कायदों से ही चलेंगी बाइक टैक्सी। पहले बिना परमिट-रजिस्ट्रेशन के कोई भी बाइक टैक्सी चलाता था। मनमाना किराया भी ले लेता था। कई बार विवाद करने से सवारियों को भी खतरा महसूस होता था। अब इन पर रोक लगेगी। बाइक टैक्सी वालों के लिए भी नियम-कायदे तय किए जाएंगे। इन्हें भी परिवहन विभाग से परमिट-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दरअसल केंद्रीय परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी के लिए स्थानीय परिवहन विभाग से परमिट लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इनके लिए कई तरह की गाइडलाइन तय की गई है। जैसे बाइक टैक्सी चलाने वाले को पुलिस वेरीफिकेशन कराना होगा। बाइक टैक्सी को लेकर छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग नई गाइडलाइन तय कर रहा है।

यह है नोटिफिकेशन

वाहन अधिनियम की धारा 2/28 के अनुसार ऐसे वाहन जो चारपहिया नहीं हैं और उनका इंजन 25 सीसी से ज्यादा क्षमता वाला है, उन्हें बाइक टैक्सी का परमिट जारी किया जाएगा। दोपहिया वाहनों को पंजीकृत तरीके से ठेके पर लेकर किराए की गाड़ी के रूप में चलाने के लिए परिवहन विभाग का परमिट लेना अनिवार्य है। सार्वजनिक परिवहन के वैकल्पिक विकल्प के रूप में शर्तों के साथ बाइक टैक्सी को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में विस्तृत पॉलिसी राज्य के परिवहन विभाग को जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसी शिकायतें ज्यादा

-बाइक किसी और की है, उसे चलाता कोई और था
-ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होना
-मनमाना किराया वसूलना
-बाइकटैक्सी की संख्या तय नहीं, मॉनिटरिंग का कोई सिस्टम नहीं

यह भी पढ़े: Weather Update : 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी धुआंधार बारिश तो गिरेंगे ओले...Alert जारी

युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

बाइक टैक्सी परमिट और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होने से शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। युवाओं को अपनी बाइक किसी बाइक टैक्सी वाले एजेंसी में लगाने का मौका मिलेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर बाइक टैक्सी की सुविधा देने वाली अपनी कंपनी शुरू कर सकेंगे। वर्तमान में केवल ओला, उबैर, रैपिडो के नाम से बाइक टैक्सी चल रही है।

रायपुर में 900 से ज्यादा बाइक टैक्सी

ओला, उबर एवं रैपिडो बाइक टैक्सी मुहैया वाले अपनी बाइक में एंड्रॉयड एप्लीकेशन के माध्यम से सर्विस उपलब्ध करवा रहे हैं। शहर में करीब 900 बाइक टैक्सियां हैं। इनमें से अधिकांश बाइक टैक्सी ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है।

सस्ती परिवहन सुविधा

शहर में आबादी बढ़ने और सड़कों की चौड़ाई कम होने के चलते चौपहिया वाहनों की अपेक्षा बाइक टैक्सी बेहतर परिवहन सुविधा के रूप में सामने आया है। इसमें किराया भी कम होता है। टैक्सी या सवारी ऑटो के मुकाबले बाइक टैक्सी का किराया कम हैं। हालांकि ईवी, ऑटो रिक्शा से ज्यादा है। वर्तमान में बाइक टैक्सी 6 किमी का 40 से 45 रुपए ले रहे हैं। शहर में हर क्षेत्र में आसानी से पहुंचने की वजह से सिंगल सवारी के लिए यह काफी सस्ता और सुविधाजनक है।

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर बाइक टैक्सी के लिए पॉलिसी बना रहे हैं। अभी केवल कमर्शियल परमिट में बाइक टैक्सियां चल रही हैं। जिन्होंने परमिट नहीं लिया उन पर कार्रवाई की जाएगी। - एस. प्रकाश, सचिव, परिवहन विभाग

यह भी पढ़े: नई पहल: अब टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में चरवाहे करेंगे मुखबिरी, चरवाहा सम्मेलन में कई मुद्दों पर हुई चर्चा..देखिए