20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर किया युवती का अश्लील फोटो अपलोड, लिखे गंदे कमेंट

राजधानी के एक बदमाश और बद्तमीज युवक ने प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली 25 वर्षीय युवती का अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड किया है।

2 min read
Google source verification
अश्लील फोटो

रायपुर. राजधानी के एक बदमाश और बद्तमीज युवक ने प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली 25 वर्षीय युवती का अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड किया है। आरोपी ने छोटू साहू के नाम से फेसुबक पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर युवती का अश्लील फोटो अपलोड किया है। मामला पुरानी बस्ती थाने का बताया जा रहा है। आरोपी फोटो अपलोड करने के बाद से ही फरार है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी है। कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी ने फेसबुक पर गंदे कमेंट भी लिखे हैं। जिसे पढ़कर-सुनकर घिन्न आती है। बता दें कि जब से सोशल साइड का चलन तेजी से फैला है तब से शरारती और अराजक तत्व लगातार इस तरह का कृत्य कर महिलाओं, युवतियों को बदनाम कर रहे हैं।

जानें, अश्लील फोटो और कमेंट करने पर सजा का प्रावधान

गंदे कमेंट और अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को आईटी कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है। आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम इलेक्ट्रानिक संचार माध्यमों के बीच होने वाले मैसेज, फोटो और आंकड़ों के आदान-प्रदान पर लागू होता है। इस एक्ट के धारा ६६ ए के तहत झूठे और आपत्तिजनक कमेंट करने पर सजा का प्रावधान है। इस एक्ट के तहत कंप्यूटर या अन्य संचार माध्यमों से ऐसे संदेश भेजना सख्त मना है। इन संदेशो में परेशानी, असुविधा, खतरा, विघ्न, अपमान, चोट, सांप्रदायिकता, नक्सली टेरेरिज्म को समर्थन, साइबर टेरेरिज्म को समर्थन, अपराधिक उकसावा, शत्रुता या दुर्भावाना आदि शामिल हैं। ऐसा करने पर तीन साल की सजा और जुर्माना हो सकता है।

Read more: OMG: गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, 40 रुपए किलो के चने की जगह बांटा जा रहा 26 का तिवरा

कमेंट और लाइक करने से बचे

यदि कोई आपत्तिजनक कमेंट या फोटो है तो उसे पर लाइक या कमेंट करने से बचाना चाहिए। क्योंकि इस एक्ट के तहत इस तरह के पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ ही लाइक और कमेंट करने वाले व्यक्ति को भी सजा हो सकती है।

कमेंट और कंटेंट से बढ़ जाएगी मुश्किलें

वाट्सअप या फेसबुक पर कोई भी गंदे फोटो अपलोड या कमेंट करने से पहले सौ बार सोच लें। यदि आपका पोस्ट अश्लील, भड़काऊ, किसी का मजाक बनाना, मानहानी करने वाला, किसी की छवि खराब करने वाला या किसी की प्राइवेसी भंग हो सकती है तो आप पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। आईटी के धारा-६६ ए के तहत आपको ५ साल की सजा और जुर्माना भी हो सकता है।

Read More: इस वजह से अब आपको लाइट मिलेगी कम, सरप्लस स्टेट में बल्ब जलाना पड़ेगा महंगा

फर्जी एकाउंट बनाया तो

यदि फर्जी एकाउंट बनाया तो भी आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति के नाम से आईडी बनाना और बिना उसकी अनुमति से फोटो अपलोड करना कानूनन गलत है। ऐसा करने पर आईटी की धारा-६६सी के तहत तीन साल की सजा हो सकती है। दूसरे के एकाउंट से छेड़छाड़ या फिर हैंकिग या यूज करने पर भी सजा हो सकती है।

ऑनलाइन शोषण या पोर्नाेग्राफी देखने पर

सोशल साइट पर सेक्सुअल सामग्री का आदान-प्रदान या चाइल्ड पोर्नाेग्राफी देखने या उसे किसी और को भेजना, ऑनलाइन शोषण करना भी कानूनीतौर पर गलत है। शिकायत पाए जाने पर पांच साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। यदि आप सोशल साइट्स पर कमेंट कर रहे हैं तब भी आपकी पहचान हो जाती है।