21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट के लिए ओपेन ट्रायल 19 से

26 मार्च से नरेन्द्र सिंह स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Mar 16, 2016

RPF, guard, driver's clout

Cricket: Inter-departmental match RPF, guard, driver's clout


रीवा।
जिले की सीनियर आयु वर्ग की क्रिकेट टीम के चयन के लिए ओपेन ट्रायल 19 मार्च को रखा गया है। यह ट्रायल अवेधश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित होगा। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक इसमें भाग लेने के लिए रीवा का निवासी होना अनिवार्य है। बगैर निवास प्रमाण पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी।


आरडीसीए के सह सचिव अनिल सिंह ने बताया कि यह ट्रायल 26 मार्च से होने जा रही नरेंद्र सिंह स्मृति अंर्तजिला (सीनियर) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया जा रहा है। 19 मार्च को सुबह10 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता मेंं रीवा सहित सतना सीधी एवं सिंगरौली जिले की टीमे भाग लेंगी। प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा की संभागीय क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।


जो अगले माह 9 अप्रैल से आरंभ होने वाली मध्यप्रद्रेश क्रिकेट एसोसिएशन की महाराजा यशवंत राव मेमोरियल अंतरसंभागीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें रीवा का पहला मैच 9 अप्रैल से ग्वालियर में ग्वालियर के विरुद्ध खेला जाना है। ट्रायल एवं चयन रीवा संभाग की सीनियर क्रिकेट टीम की चयनसमिति के चयनकर्ता व पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप शुक्ला एवं सुधाकर शुक्ला सहित कोच एरिल एंथोनी के मार्गदर्शन में होगा।

ये भी पढ़ें

image