आरडीसीए के सह सचिव अनिल सिंह ने बताया कि यह ट्रायल 26 मार्च से होने जा रही नरेंद्र सिंह स्मृति अंर्तजिला (सीनियर) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया जा रहा है। 19 मार्च को सुबह10 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता मेंं रीवा सहित सतना सीधी एवं सिंगरौली जिले की टीमे भाग लेंगी। प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा की संभागीय क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।