22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक विभाग का खास ऑफर: अब मात्र 258 और 396 रूपए में पाएं 10 लाख तक का एक्सीडेंट कवर

Post Office Special Offer Scheme: भारतीय डाक विभाग की यह स्कीम उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अब छत्तीसगढ़ में शुरू भी हो गया है. जानकारी के अनुसार जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में इसका विस्तार करने की योजना है।

2 min read
Google source verification
post_office_schme.jpg

Post Office Special Offer Scheme: भारतीय डाक विभाग ने बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) के साथ मिलकर 'ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी' लॉन्च (Group Personal Accident Insurance Policy) की है। इस पॉलिसी के तहत अब मात्र 258 रुपये या 396 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर लोगों को 10 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज मिलेगा। डाक विभाग ने 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच आईपीपीबी के ग्राहकों के लिए यह पर्सनल एक्सीडेंट योजना शुरू की है और वे इस पर्सनल एक्सीडेंट कवर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कितनी मिलेगी राशि
इसके अलावा, उपरोक्त कवरेज के साथ 396 रुपये के प्रीमियम पर यह पॉलिसी आकस्मिक रूप से अस्पताल में भर्ती होने (Accidental Hospitalization) पर 60,000 रुपये या वास्तव में जो भी हो और एक्सीडेंटल ओपीडी के मामले में 30,000 रुपये और 10 दिनों के लिए प्रति दिन 1,000 रुपये का हॉस्पिटल कन्फाइनमेंट अलाउअन्स का कवरेज भी प्रदान करता है। बीमित व्यक्ति की मृत्यु में, 5,000 रुपये उसके अंतिम संस्कार के लिए 25,000 रुपये के फैमिली ट्रांसपोर्टेशन कवर (Family transportation cover) या या जो भी वास्तविक हो, उसका कवर प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, यह बीमित व्यक्ति को बीमित राशि के 10% या 1 लाख रुपये के चिल्ड्रन एजुकेशन बोनस कवर (Children Education Bonus Cover) के माध्यम से अपने दो बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की सुविधा देता है, जो पॉलिसीधारक की मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में शिक्षा खर्च को कवर करता है।

छत्तीगगढ में भी हो गई है शुरुआत
भारतीय डाक विभाग की यह स्कीम आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और अब छत्तीसगढ़ में शुरू भी हो गया है और जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में इसका विस्तार करने की योजना है। पॉलिसी 10 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान करती है और केवल 258 रुपये के प्रीमियम पर आकस्मिक मृत्यु, स्थायी कुल विकलांगता (Permanent Total Disability) और स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) के खिलाफ कवर प्रदान करती है।