14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 : नए सूचि में अपना नाम इस तरह करे चेक

इसी योजना के तहत अब छत्तीसगढ़ में भी 1.57 लाख पात्र अभ्यर्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा।

2 min read
Google source verification
01_6.jpg

रायपुर. केंद्र सरकार ने सभी परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत किये है। इसी योजना के तहत अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में 1 लाख 57 हजार पात्र अभ्यर्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा। प्रधान मंत्री आवास योजना के संचालक एस.प्रकाश ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर इसके लिए प्राथमिकता निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तीय चालू वर्ष 2021 - 22 में जिलावार निम्न संख्यों अनुसार मकान बनाने का लक्ष्य है -
जशपुर - 8000, कोरबा - 8000, धमतरी - 3600, दुर्ग - 3557, गरियाबंद - 7000, राजनांदगाव - 7000, कबीरधाम - 4500, कोंडागांव - 4100, बालोद - 7000, बस्तर - 7000, कांकेर - 7000, सूरजपुर - 7000, कोरिया - 7000
बलौदाबाजार - भाटापारा - 9500, बलरामपुर - 4000, रामानुजगंज - 4000, मुंगेली - 5000, बीजापुर - 250, बिलासपुर - 9000, जांजगीरचांपा - 9000, महासमुंद - 9000, रायगढ़ - 9000, दंतेवाड़ा - 3000, नारायणपुर - 285, रायपुर - 523, सुकमा - 1500, सरगुजा - 12000

यदि आप शहरी प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किये है और अपना नाम आवास योजना लाभार्थी सूचि में देखना चाहते है तो नीचे दिए विवरण अनुसार आसानी से देख सकते है

स्टेप 1- सबसे पहले विभागीय वेबसाइट - https://pmaymis.gov.in/ पर जाये या लिखकर सर्च करें।यदि आप ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभार्थी सूचि में नाम देखना चाहते है तो कृपया ऊपर दिए प्रक्रिया का पालन करें। ग्रामीण आवास योजना का लिस्ट देखने में किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो अपने सरपंच अथवा सचिव से संपर्क करें।

स्टेप 02 - उक्त वेबसाइट को सर्च करते ही मेन पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको Search Benificiary पर सर्कल को ले जाए और Search By Name को ओपन करें।

स्टेप 03 - अब आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च करें। यदि आपका नाम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूचि में है तो सम्पूर्ण विवरण के साथ ओपन हो जायेगा।