
chhindwara
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्र सरकार ने कोरोना काल (Coronavirus) में शुरू किये गए PM गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) की अवधि बढ़ा दी है। अभी इस योजना की मियाद 30 नवंबर 2021 को समाप्त हो रही थी। इसका मतलब यह है कि देश के 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मार्च 2022 तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) के तहत हर परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त (Free Ration Scheme) दिया जाता है। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले खाद्य सचिव ने एक बयान में कहा था कि PM-GKAY को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस पर विपक्षी नेताओं ने हल्ला मचाया था, लेकिन अब बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला कर लिया गया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कैबिनेट बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने कोरोना काल (Coronavirus) में शुरू किये गए PM गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) की अवधि बढ़ा दी है। अब मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन (Free Ration) मिलता रहेगा।
मालूम हो कि कोरोना संकट के दौरान मार्च 2020 में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (PMGKAY) का ऐलान किया गया था। शुरुआत में इस स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। सरकार ने एक बार फिर इसे बढ़ा दिया है।
इस योजना के लाभार्थियों को अगर मुफ्त अनाज मिलने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है या फिर उन्हें इसे देने वाले आनाकानी कर रहे हैं तो इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर (1800-180-2087, 1800-212-5512 और 1967 ) भी शुरू किए हैं जिस पर शिकायत की जा सकती है।
Published on:
24 Nov 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
