scriptPraveen Rishi of Jain society said this | जैन समाज के प्रवीण ऋषि ने कहा- कथा का लक्ष्य जीवन में बदलाव लाना इसलिए सब इसे मन मुताबिक सुनते हैं | Patrika News

जैन समाज के प्रवीण ऋषि ने कहा- कथा का लक्ष्य जीवन में बदलाव लाना इसलिए सब इसे मन मुताबिक सुनते हैं

locationरायपुरPublished: Jul 29, 2023 10:39:46 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Raipur News : रायपुर. जीवन में बदलाव लाना, यही किसी कथा का लक्ष्य होता है।

जैन समाज के प्रवीण ऋषि ने कहा- कथा का लक्ष्य जीवन में बदलाव लाना इसलिए सब इसे मन मुताबिक सुनते हैं
जैन समाज के प्रवीण ऋषि ने कहा- कथा का लक्ष्य जीवन में बदलाव लाना इसलिए सब इसे मन मुताबिक सुनते हैं
CG Raipur News : रायपुर. जीवन में बदलाव लाना, यही किसी कथा का लक्ष्य होता है। जिनके मन में जैसा बनने की तमन्ना होती है, वो वैसी कथा सुनते हैं। जिन्हें राजनीति करनी है, वे राजकथा सुनते हैं। खेल में रूचि रखने वाले खेल कथाएं सुनते हैं। जिन्हें महाभारत अच्छा लगता है, वे महाभारत सुनते हैं। जिन्हें जीवन में महावीर को उतारना है, वे महावीर की कथा सुनते हैं। टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में चल रहे चातुर्मासिक प्रवचन में उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि ने ये बातें कही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.