रायपुर
ओडिशा से गांजा लाकर खमतराई इलाके में खपाने की तैयारी में लगे तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा। उसके कब्जे से 9 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस के मुताबिक आरवीएच कॉलोनी के पास एक युवक बोरी लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम गुरू विश्व प्रसाद भारद्वाज उर्फ राहुल गुरू बताया। उसके पास मिले बोरी की जांच की गई, तो उसमें 9 किलो गांजा मिला। आरोपी मूलत: टिटलागढ़ बलांगिर ओडिशा का रहने वाला है। वहां से गांजा लेकर रायपुर में खपाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।