
छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
President will come to Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्षिक परियोजना सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का शुभारम्भ 31 अगस्त को सुबह 11.50 बजे करेंगी।
राष्ट्रपति (Draupadi Murmu) के आने के मद्देनजर ब्रह्माकुमारी संस्थान के विधानसभा मार्ग शांति सरोवर में तैयारियां चल रही हैं। समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
President will come to Raipur: रायपुर सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि समारोह में लगभग 1 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। चूंकि सुरक्षा काफी कड़ी रहेगी। इसलिए जो लोग शामिल होंगे, उनका पंजीयन कर राष्ट्रपति भवन को भेजा जा रहा है। अभी तक करीब 400 पंजीयन हुआ है। बिना पंजीयन कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा। समारोह में डेढ़ घंटे पहले आना होगा। साथ में मोबाइल, बैग और ब्रीफकेस लाने की अनुमति नहीं होगी।
माउण्ट आबू से संस्थान के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युजंय भाई रायपुर आएंगे। समारोह में इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, भिलाई केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी (President will come to Chhattisgarh) आशा दीदी, शिक्षाविद सेवा प्रभाग की एडिशनल डायरेक्टर बीके लीना दीदी, न्यायविद सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बीके नथमल भाई भी मौजूद रहेंगे।
Updated on:
28 Aug 2023 12:20 pm
Published on:
28 Aug 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
