23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी एंबुलेंस बनी जानलेवा, जिम्मेदार बोले- जान से खिलवाड़, जांच कराएं

Raipur News: शहर की सड़कों पर फर्राटे भरती एंबुलेंस जान बचाने का काम करती हैं। निजी एंबुलेंस के मामले में इस बात को पूरी तरह सही नहीं कहा जा सकता।

2 min read
Google source verification
Private ambulance became fatal, responsible said - get it investigated

निजी एंबुलेंस बनी जानलेवा

Chhattisgarh News: रायपुर। शहर की सड़कों पर फर्राटे भरती एंबुलेंस जान बचाने का काम करती हैं। निजी एंबुलेंस के मामले में इस बात को पूरी तरह सही नहीं कहा जा सकता। वो इसलिए क्योंकि शहर में दौड़ने वाली ज्यादातर निजी एंबुलेंस में न तो सुरक्षा उपकरण हैं और न ही ये सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं।

यहां तक एंबुलेंस में मरीज की देखरेख करने वाले प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं होते। ऐसे में घर से अस्पताल लाते तक अगर किसी मरीज की हालत नाजुक हो जाए तो इलाज के अभाव में वह रास्ते में ही दम तोड़ सकता है। पत्रिका ने मंगलवार को एक बार फिर सरकारी अस्पतालों के ईर्द-गिर्द फैले एंबुलेंस नेटवर्क की पड़ताल की। ज्यादातर एंबुलेंस में सुरक्षा उपकरण नदारद मिले।

एक मरीज को दूर गांव ले जाने की बात कहते हुए टीम ने पूछा कि इस बीच कार्डियक मॉनीटर, ट्रैक्शन डिवाइस की भी जरूरत पड़ेगी। आपके पास ये सुविधाएं हैं? चालक ने हैरानी जताते हुए टीम से ही पूछ लिया कि ये सब क्या होता है। मेरा काम मरीज को (CG Hindi News) घर छोड़ना है। ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो बताइए। दूसरे एंबुलेंस से लाकर फिट कर दूंगा। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दूर गांव के किसी मरीज को निजी एंबुलेंस से रायपुर जाना कितना सुरक्षित है?

यह भी पढ़े: राजधानी में ऐसा पहली बार सांड के हमले से वृद्धा की मौत, निगम आयुक्त बोले- पशु मालिकों से वसूलेंगे दोगुना जुर्माना

निजी वाहनों को एंबुलेंस बनाना अवैध, इसी से कमाई कर रहे हैं

नियमों के मुताबिक निजी वाहनों को एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन किसी संस्था, निजी या सरकारी अस्पताल के नाम पर ही हो सकता है। लेकिन, रायपुर से दौड़ने वाली ज्यादातर एंबुलेंस निजी नाम-पते पर ली गई हैं। बता दें कि एंबुलेंस के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने से टैक्स से छूट मिलती है। वन टाइम टैक्स की व्यवस्था है। नियमित फिटनेस जांच जरूरी है। लेकिन, शहर के ज्यादातर एंबुलेंस अनफिट ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

ये उपकरण जरूरी

एंबुलेंस में मरीज के प्रारंभिक उपचार का इंतजाम होना चाहिए। रास्ते में मदद के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी भी साथ होना चाहिए। एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस), स्ट्रेचर, ट्रैक्शन डिवाइस, कार्डियक मॉनीटर, बीपी मॉनीटर, ऑक्सीजन मशीनों का जानकार भी एंबुलेंस में होना चाहिए।

बिना सुरक्षा उपकरणों के अगर एंबुलेंस चलाई जा रही है तो हम इसकी जांच करवाएंगे। ऐसा करना मरीजों की जान से खिलवाड़ है। शिकायत सही (Raipur News) पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। - डॉ. मिथिलेश चौधरी, सीएमएचओ

यह भी पढ़े: पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, पार करते समय बाइक समेत बहा युवक- देखें Video