23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट नौकरी करने वालों को भी मिल सकता है सरकारी पेंशन, बस करना होगा ये काम

लोगों के सरकारी नौकरी के प्रति मोह की सबसे बड़ी वजहों में से के है सरकारी नौकरियों में रिटायर होने के बाद मिलने वाला पेंशन। बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।

2 min read
Google source verification
प्राइवेट नौकरी करने वालों को भी मिल सकता है सरकारी पेंशन, बस करना होगा ये काम

प्राइवेट नौकरी करने वालों को भी मिल सकता है सरकारी पेंशन, बस करना होगा ये काम

रायपुर. Investment and Saving Schemes in Chhattisgarh: प्राइवेट और सरकारी नौकरी में जो सबसे बड़ा अंतर है या यूँ कहें की लोगों के सरकारी नौकरी के प्रति मोह की सबसे बड़ी वजहों में से के है सरकारी नौकरियों में रिटायर होने के बाद मिलने वाला पेंशन। बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।

अब अगर ऑनलाइन लेनदेन में काटेंगे पैसे तो रोज मिलेगा 100 रुपये का मुआवजा, RBI ने किया फैसला

सरकारी कर्मचारियों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की गई है। सरकार ने 31 दिसंबर 2003 से पहले सरकारी नौकरी करने वालों को पेंशन की सुविधा दी है। वहीं वे कर्मचारी जिन्होंने 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी नौकरी शुरू की है उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।

पेंशन नहीं मिलने की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 1 मई 2009 को नेशनल पेंशन सिस्टम की शुरुआत की थी। इसके तहत सरकारी या प्रायवेट नौकरी करने वाला कोई भी व्यक्ति एक तय रकम जमा कर के बुढ़ापे में पेंशन का लाभ ले सकता है।इसमें टायर-1 और टायर-2 दो तरह की कैटगिरी सुनिश्चित की गई है। टायर-1 में 50 हजार रुपए तक का निवेश कर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CC (1B) के तहत अतिरिक्त टैक्स बचत का फायदा उठाया जा सकता है।

आप भी बन सकते हैं करोड़पति बस अपनाइये ये आसान तरीका

इसमें टायर-1 और टायर-2 दो तरह की कैटगिरी सुनिश्चित की गई है। टायर-1 में 50 हजार रुपए तक का निवेश कर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CC (1B) के तहत अतिरिक्त टैक्स बचत का फायदा उठाया जा सकता है। एनपीएस में जमा किया जाने वाला पैसा किसी भी अन्य इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में जमा किये जाने वाले पैसे की तरह होता है।

आपका खाता खाली करने के लिए अब हैकरों को ATM और OTP की भी नहीं है जरूरत, बना रहे हैं नकली सिम

ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां इम्पलॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) का इस्तेमाल कर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखती हैं। ईपीएफओ में कर्मचारी के साथ-साथ कंपनियां भी निवेश करती है। ईपीएफओ भी सरकार की ही संस्था है। हालांकि NPS में निवेश के तमाम तरह के विकल्प मौजूद हैं। इसके साथ ही इसमें सरकार द्वारा ब्याज दरों को समय-समय पर बदला जाता है। ऐसे में एनपीएस में निवेश करने पर कोई भी कर्मचारी ईपीएफओ की तुलना में ज्यादा लाभ हासिल करता है।

ये भी योजनाएं देती है पेंशन का लाभ

एनपीएस और ईपीएफओ के अलावा आप चाहे तो अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में भी निवेश कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक इस योजना में 18 से 40 साल का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। इसमें सरकार द्वारा हर महीने 5,000 रुपए तक की पेंशन देने की व्यवस्था की गई है।

EPFO: प्रदेश के पीएफ खाताधारकों को त्योहारों से पहले ही मिलेगी खुशखबरी, मिलेगा 8.65 प्रतिशत ब्याज

अगर कोई व्यक्ति एनपीएस, एपीवाई और ईपीएफओ में कम उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आपको बुढ़ापे में पेंशन की कोई टेंशन नहीं रहेगी। इनके अलावा स्‍वावलंबन योजना (एनपीएस-लाइट), प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना भी है जिसे सरकार ने समाज के वंचितों और असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू किया है।