
Job Alert: पटवारी के 9,235 पदों पर निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास जल्द करें आवेदन
रायपुर .सरकारी नौकरी तलाश रहे स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए अच्छी खबर। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने स्नातक पास युवाओं के लिए पटवारी पदों के नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत पटवारी के पदों की संख्या 9235 है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 11 नवंबर 2017 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से स्नातक पास हो। साथ ही उम्मीदवार के पास सीपीसीटी अनिवार्य होना चाहिए।
रिक्त पद का नाम : पटवारी (Patwari)
रिक्त पदों की संख्या : 9235
आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 11 नवंबर 2017 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फार्म में संशोधन करने की तिथि : अभ्यर्थी 16 नवंबर 2017 तक आवेदन फार्म में संशोधन कर सकते हैं।
आयु सीमा : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति व पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन के अनुसार होगा।
वेतनमान : पटवारी पद के लिए वेतनमान 5,200-20,200/- रुपए एवं 2,100 /- रुपए ग्रेड पे होगा।
परीक्षा तिथि : पदवारी पद के लिए परीक्षा 9 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच होगी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
आवेदन शुल्क : इस सरकारी नौकरी के लिए सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति व पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन एेसे करें : पटवारी पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ऑफिशियल वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिककरें।
Published on:
28 Oct 2017 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
