
छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार को लोकप्रिय बनाने प्रोफाइल फोटो फ्रेम जारी
छत्तीसगढ़ में सावन अमावस्या हरेली से मुख्यमन्त्री महतारी न्याय रथ यात्रा की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति से प्रेम करने वाले हर छत्तीसगढ़ी नागरिक के प्रयासों का परिणाम है कि अब युवा पीढ़ी भी इस त्योहार का महत्व समझ रही है और इस पर गर्व महसूस कर रही है। हरेली को युवाओं के मध्य और लोकप्रिय बनाने और इससे जुड़ी मान्यताओं से जन-मानस को रूबरू करवाने के उद्देश्य से लोगों से हरेली से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो #MorHareli हैशटैग के साथ शेयर करने की अपील की गई है। इस सम्बंध में #MorHareli प्रोफ़ाइल फोटो फ्रेम भी जारी किया गया है। जारी की गई लिंक twb.nz/morhareli पर जाकर आप खुद का #MorHareli प्रोफाइल फोटो तैयार कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर #MorHareli हैशटैग के साथ साझा कर सकते हैं।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ के स्कूलों में हरियाली अमावस्या पर गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता
बता दें कि सावन मास की अमावस्या के दिन हरेली पर्व मनाया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। हरेली की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना संदेश में भूपेश बघेल ने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्योहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >रायपुर. किसानों की लोक-परम्परा के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ा 'हरेली तिहार' इस बार आगामी 28 जुलाई को है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस बार भी हरेली तिहार को राज्य स्तर पर व्यापक स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। 'हरेली' छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व है जोकि आधुनिकता के साथ लुप्तप्राय हो रहा था। पिछले तीन वर्षों से इस त्योहार को पूरी गरिमा और लोक-परंपरा के अनुसार मनाया जा रहा है।
1) यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जताया कांग्रेस सरकार पर अविश्वास
Published on:
27 Jul 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
