25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा, हर हाल में पूरी होगी मोदी की गारंटी

Cabinet Minister's : मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जो भी विभाग देंगे, उसमें 100 प्रतिशत खरा उतरने की बात कही। पढ़िए नए नौ मंत्रियों ने प्रदेश के लिए ये करने की बात कही....

3 min read
Google source verification
cm_vishnu_deo_sai.jpg

CM Sai Cabinet Minister's : विष्णुदेव साय सरकार में नौ मंत्रियों ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पहली प्रतिक्रिया में मोदी की गारंटी पूरा करने, जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का वादा किया। साथ ही मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जो भी विभाग देंगे, उसमें 100 प्रतिशत खरा उतरने की बात कही। पढ़िए नए नौ मंत्रियों ने प्रदेश के लिए ये करने की बात कही....

राम विचार नेताम : जल-जंगल और जमीन पर होगा कामप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जल, जंगल और जमीन बेचने का अंधाधुंध कृत्य किया। अब भाजपा की सरकार बनी है। पीएम मोदी ने जो गारंटी प्रदेश के लोगों को दी है, उसे बस्तर से लेकर सरगुजा तक पूरा किया जाएगा। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में आदिवासियों के लिए विशेष रूप से कार्य किए जाएंगे।

दयालदास बघेल : पहले होंगे जनता के काम

हमारी भाजपा की सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य करेगी। जनता ने कांग्रेस को हटाकर भाजपा को सत्ता सौंपी है। जनता ने भाजपा पर विश्वास किया है, तो भाजपा की सरकार की जनआकांक्षओं पर निश्चित तौर पर खरा उतरेगी। मुझे जो भी विभाग मिलेगा उस विभाग में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Bijapur Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों का तांडव... IED बम के चपेट में आए जवान, तीन नक्सली भी घायल


केदार कश्यप : योजनाओं को पहुंचाएंगेकेदार कश्यप ने कहा कि जितनी भी योजनाएं हैं, जितनी भी गारंटी हैं मोदी जी की उसे क्रियान्वयन का पूरा करें। यही विचार मेरे मन में शपथ के दौरान चल रहा था। हमारी सरकार अब इसी दिशा में काम करेगी कि मोदी जी की गारंटी जन-जन तक पहुंचाएं। यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। बस्तर से लेकर सरगुजा तक विकास की बयार बहेगी। पार्टी ने फिर से मंत्री बनाया है, तो निश्चित तौर पर इस बार भी सबसे पहले पार्टी और जनता की प्राथमिकता के कार्य करेंगे।

ओपी चौधरी: युवाओं की उम्मीदों को पूरा करेंगे

छत्तीसगढ़ की सरकार सभी युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी। मैं अपना 100 प्रतिशत जनता के लिए दूंगा। युवा साथियों से यही कहूंगा कि हमारी सरकार समर्पित होकर काम करेगी। जो युवा साथी है उन्हें कहीं भी हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है। उनको हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए। हमेशा रिस्क लेने तैयार रहना चाहिए। आत्मविश्वास व साहस के साथ अपने जीवन को जिएं उन्हें निश्चित रूप से बड़ी सफलता मिलेगी। माफिया राज से मुक्ति दिलाना भी हमारी प्राथमिकता होगी।

श्याम बिहारी जायसवाल: सपना पूरा करेंगे

प्रदेश की हमारे जो प्राथमिकताएं हैं। यहां के जो नौजवान बेरोजगार हैं। उन्हें रोजगार देने के लिए, किसानों की आमदनी बढ़ाने और छत्तीसगढ़ को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाना है। जो छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता था। अब उसे हकीकत में परिभाषित करने का समय आ गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने जो छत्तीसगढ़ को बढ़ाने का सपना देखा था, उस सपने को पूरा करने का काम हमारा रहेगा।


टंकराम वर्मा : विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगेहमारी सरकार मोदी की गारंटी पांच साल में पूरा करेंगी और एक बेहतर विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करेगी। लोगों ने मोदी पर विश्वास किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को विकास कार्यों में एक अलग ऊंचाई पर ले जाएंगे। जो भी विभाग मिलेगा, वहां पूरी शिद्दत और ईमानदारी से कार्य करेंगे। कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को सिर झुकाना पड़े।

लक्ष्मी राजवाड़े: महिलाओं पर फोकस

भाजपा सरकार प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए मोदी जी ने जो भी गारंटी दी है, उसे पांच साल में पूरा किया जाएगा। मंत्री बनने के बाद अब जो भी विभाग मिलेगा, उसमें पूरी ईमानदारी के साथ जनहित के कार्य करेंगे।

लखन लाल देवांगन: नहीं होगी शिकायत

प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास किया। अब पार्टी ने मुझे पर विश्वास जताया है, तो मैं निश्चित तौर पर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। जिस भी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, उसमें मेरी पहली प्राथमिकता जनहित के कार्य रहेंगे। मोदी जी गारंटी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : गली-गली में नशे के सौदागर... चौक-चौराहों व खेतों में बिक रहा शराब, गांजे की भी जमकर अवैध बिक्री

पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शासनकाल में रायपुर में जो भय और आतंक का राज, गुंडों, माफियाओं का राज, अवैध कब्जाधारियों और नशे का अवैध कारोबार करने वालों का राज था, उसे खत्म किया जाएगा। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलेगा। किसी को डरने, घबराने, परेशान होने की जरूरत नहीं है। न हम गलत काम करेंगे न ही किसी को करने देंगे। रायपुर की जनता और केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा।