Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Property Tax: 300 करोड़ का संपत्तिकर बकाया, गोयल एनर्जी समेत इन संचालकों के खिलाफ कुर्क वारंट जारी

Property Tax: रायपुर न​गर निगम ने बड़े बकायादारों के खिलाफ अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आयुक्त विश्वदीप के निर्देश के तहत कुर्क वारंट जारी किया है…

2 min read
Google source verification
raipur nagar nigam Property Tax

Property Tax: नगर निगम ने संपत्तिकर में 300 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने के लिए अब बकायादारों के खिलाफ सख्ती से पेश आना शुरू किया है। गोयल एनर्जी, नवकार बिल्डकॉन के संचालकों की संपत्ति कुर्क करने के वारंट जारी करने की प्रक्रिया की गई, जिनमें से लाखों रुपए टैक्स वसूलना है। अब केवल 12 दिन बाकी है। नवरात्रि पर्व और ईद की छुट्टी के दिन भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए काउंटर खुले रहेंगे। क्योंकि एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष चालू होगा। निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त डॉ. अंजली शर्मा ने नगर निगम के सभी जोन आयुक्तों और राजस्व अमले को टारगेट पूरा करने का सख्त निर्देश दिए हैं।

Property Tax: बड़े बकायादार प्रॉपर्टी टैक्स दबाकर बैठे

बड़े बकायादार नगर निगम का लाखों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स दबाकर बैठे हैं। इसे देखते हुए निगम के आला अफसरों के निर्देश पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। जोन-8 के आयुक्त एके. हालदार ने बताया कि वार्ड-1 हीरापुर में गोयल एनर्जी एंड स्टील प्रालि संचालक दीपक अग्रवाल व रितेश अग्रवाल को बकाया वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स 13 लाख 20 हजार 515 रुपए तथा हरवंश सिंह पिता महेन्दर सिंह, सुरजीत कौर पति हरवंश सिंह, रंजीत कौर पति-कृपाल सिंह, कृपाल सिंह पिता हरवंश सिंह का बकाया वर्ष 2017-18 से 2024-25 राशि-10 लाख 90 हजार 890 रुपए बकाया है।

यह भी पढ़ें: Property Tax: अप्रैल से शुरू हो रहा नया वित्तीय वर्ष, प्रॉपर्टी टैक्स के सरचार्ज में 31 तक छूट

कुर्क वारंट जारी

इसी तरह नवकार बिल्डकॉन के स्वामी भागीदार राजेश जैन, मोहन राज जैन एवं विनोद पिता पूरन लाल को बकाया वर्ष 2016-17 से 2024-25 राशि-13 लाख 60 हजार 195 रु. संपत्तिकर जमा करना है। नहीं करने पर उनकी संपत्ति के लिए कुर्की वारंट जारी किया गया। उन्होंने बताया कि सभी बड़े बकायादारों को 3 दिन में संपत्तिकर का भुगतान करने डिमांड बिल एवं डिमांड नोटिस के साथ अंतिम सूचना पत्र जारी किया है। इसके बाद इनकी संपत्ति को सील कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।