6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल बाजार में मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए बनेगा प्रस्ताव

पार्किंग की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कलेक्टर ने गोल बाजार मेंं व्यावसायिक परिसर तैयार कर पहली मंजिल में पार्किंग और सब्जी के अलावा अन्य दुकानों को भी विस्थापित करने का निर्देश दिया है,

2 min read
Google source verification
गोल बाजार में मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए बनेगा प्रस्ताव

गोल बाजार में मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए बनेगा प्रस्ताव

धमतरी. महापौर-कलेक्टर ने गोल बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कुछ व्यापारियों से चर्चा करने के बाद इसे मल्टीप्लेक्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियोंं को दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर रजत बंसल ने ट्रैफिक समस्या को देखते हुए गोल बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार को पुराने मंडी में शिफ्ट कर दिया था। वर्तमान कलेक्टर ने सब्जी व्यवसायियों के लिए पक्का चबूतरा बनाने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि सदर बाजार मेंं टै्रफिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए पिछले कई सालों से गोल बाजार को हटाकर यहां पर मल्टीप्लेक्स काम्प्लेक्स बनाने की मांग उठ रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वर्तमान में निगम में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद महापौर विजय देवंागन ने कलेक्टर जेपी मौर्य समेत आलाधिकारियोंं के साथ मिलकर गोल बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों ने उनके समक्ष कुछ समस्याएं भी रखी। उनकी बातों को सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सब्जी व्यवसायियों के लिए पक्का चबुतरा निर्माण करने के साथ ही दो मंजिला व्यवसायिक परिसर बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पार्किंग की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कलेक्टर ने गोल बाजार मेंं व्यावसायिक परिसर तैयार कर पहली मंजिल में पार्किंग और सब्जी के अलावा अन्य दुकानों को भी विस्थापित करने का निर्देश दिया है, ताकि व्यवसायियों को कोई दिक्कत न हो। इसके बाद उन्होंने नेहरू गार्ड का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर वाकिंग टे्रक, योग शेड तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फिसलपट्टी समेत आदि इंस्ट्रूमेंट लगाने के लिए कहा। कांटा तालाब निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्डन के चारो ओर बाउंड्रीवाल बनाकर किनारे में क्यारियां तैयार कर इसे सुुंदर ढंग से सजाने का निर्देश दिया है। मौके पर वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाना, एसडीएम मनीष मिश्रा, नायब तहसीलदार ज्योति मसियारे, ईई राजेश पदमवार समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।