
देहव्यापार में संचालक सहित 3 गिरफ्तार (Photo source- Patrika)
prostitution in spa center: स्पा सेंटर में देहव्यापार चलाने वाले दलाल सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरानी बस्ती इलाके की प्रोफेसर कॉलोनी में देहव्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। मौके से एक युवती और ग्राहक आकाश साहू को पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने कृषाणु साहू द्वारा देहव्यापार कराने का खुलासा किया। पुलिस ने कृषाणु को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह समता कालोनी, कटोरा तालाब और खहारडीह में स्पा सेंटर का संचालन करता है। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाता है। इसमें आकाश और गिरफ्तार युवती भी सहयोगी है।
prostitution in spa center: कई स्पा सेंटर हैं संदिग्ध: शहर में कई स्पा सेंटर हैं, जो देहव्यापार के लिए संदिग्ध हैं। इसमें बाहर से युवतियां बुलाकर देहव्यापार कराया जाता है। इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों में देह व्यापार के केस सामने आ चुके हैं।
Updated on:
27 Jul 2025 11:20 am
Published on:
27 Jul 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
