1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर के स्पा सेंटरों में ऑन डिमांड कॉलगर्ल की सप्लाई! आधी रात 80 जगहों में पड़ा छापा, देह व्यापार का बड़ा खुलासा

Crime News: राजधानी रायपुर में मसाज की आड़ में देहव्यापार का धंधा चल रहा हैं। हाल ही में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है..

2 min read
Google source verification
raipur Spa center police raid

रायपुर के स्पा सेंटर में पुलिस की छापामार कार्रवाई (Photo - Patrika )

Crime News: राजधानी रायपुर के स्पा सेंटरों में बड़े पैमाने में देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया है। छापामार कार्रवाई में पता चला है कि राजेंन्द्र नगर के लक्जरी स्पॉ सेंटर में लंबे समय से यह धंधा चल रहा था। वहीं ऑन डिमांड दूसरे राज्यों से लड़कियों की सप्लाई होती थी। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Crime News: आधी रात पुलिस की दबिश

राजधानी में चल रहे लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में बीती रात अचानक जांच की गई। पुलिस के अनुसार निगरानी के दौरान न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की जांच के बाद वहां आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुईं। साथ ही पाया गया कि स्पॉ के महिला संचालक द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चलता है खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा, हो रही अवैध शराब की बिक्री… शिकायत के बाद भी पुलिस मौन

जबरन देह व्यापार में धकेला

स्पॉ में काम करने वाली लड़कियों ने भी पूछताछ में महिला संचालक पर उनसे जबरन देह व्यापार कराने की बात सामने आई। इस पर स्पॉ सेंटर के महिला संचालक के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। महिला संचालक फरार है।

मसाज की आड़ में देहव्यापार: स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देहव्यापार किया जा रहा है। अधिकांश स्पा सेंटरों में दूसरे राज्य की युवतियों को रखा गया है। इसके अलावा ऑन डिमांड कॉलगर्ल को भी बुलाया जाता है। स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट के कई मामले सामने आ चुके हैं।

शहर में 200 स्पॉ सेंटर

शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 200 स्पा सेंटर संचालित हैं। थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के स्पा सेंटरों की कभी जांच नहीं करते हैं और न ही कार्रवाई करते हैं। इसको लेकर पुलिस के आला अफसरों को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस अफसरों की टीम ने अलग-अलग स्पॉ सेंटरों में छापा मारे। टीम में करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। 25 मई को देर रात तक कार्रवाई चली। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए। इनमें रहने वाली युवतियों के निवास संबंधी, स्पॉ सेंटर संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है।