मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस परिवार संगठन अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिना अनुमति धरने पर बैठ गया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को वहां से हटाया और पुलिस परिवार आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान समेत आंदोलन में शामिल लोगों को हिरासत में लिया। सभी को कोतवाली लाया गया। दरअसल पुलिस परिवार संगठन के प्रमुख उज्जवल दीवान ने नियुक्तियों और भर्ती न होने से पीड़ितों को इकठ्ठा कर बूढ़ापारा में प्रदर्शन शुरू किया था।