25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: इस बुधवार बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर, सरकर ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह?

Public Holiday: एक बार फिर स्कूली बच्चों व सरकारी कर्मचारियों की मौज होने वाली है। आगामी बुधवार को स्कूल, बैंक व दफ्तर बंद रहेंगे। तो आइए जानते है क्यों रहेगी छुट्टी….

2 min read
Google source verification
Public Holiday: इस बुधवार बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर, सरकर ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह?

Public Holiday: साल का दूसरा महीना फरवरी चल रहा है और इसके साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों को छुट्टी का इंतजार रहता है। इसी बीच एक और सार्वजनिक अवकाश का ऐलान हो गया है। दरअसल 26 फरवरी यानी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी दफ्तर और स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। बता दें कि सरकार ने अवकाशों की सूची में इसे शामिल है। जो 26 फरवरी को लागू होगा।

मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व

बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी, ताकि लोग इस पर्व को पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मना सकें।

महाशिवरात्रि की मान्यता

Public Holiday: हिन्दू धर्म में भगवान शिवजी को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व का अपना एक विशेष महत्व है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करने से व्रती की हर मनोकामना पूरी होती हैं। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। शिव भक्त महाशिवरात्रि पर्व का बेसब्री से इंतजार करते है और पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं।

बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व को लोग बड़े ही उत्साह के साथ मानते है। इस पावन अवसर पर हर मंदिरों में पूजा-अर्चना होती है। लोग प्रसाद के रूप में भाग व भंडारा भी कराते है।

यह भी पढ़े: Holiday: छुट्टियों को लेकर नया आदेश जारी, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल व सरकारी दफ्तर, देखें तारीखें

Public Holiday: जानिए इसके पीछे की भावना

छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से राज्य में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया गया है। इस दिन को अवकाश घोषित करने से लोगों को अपने परिवार के साथ समय बिताने और पूजा-अर्चना में शामिल होने का अवसर मिलेगा। बता दें कि सरकार का यह कदम सामाजिक समरसता और धार्मिक एकता को भी बढ़ावा देता है।

सार्वजनिक छुट्टी का कैलेंडर

होली 14 मार्च, ईद-उल-फितर 31 मार्च, बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी 1 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, बकरीद 7 जून, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, ईद-ए-मिलाद 6 सितंबर, दशहरा 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, 5 नवंबर गुरु नानक जन्म दिवस और क्रिसमस 25 दिसंबर।