20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंट के मुंह में जीरा: 200 वर्ग किमी से ज्यादा दायरे वाली सिर्फ 25 बस, 3 घंटे बाद आती है दूसरी सिटी बस

Raipur News: राजधानी में सबसे बड़ा मजाक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का बना हुआ है। 200 वर्ग किमी से बड़े दायरे वाली राजधानी के हजारों डेली पैसेंजर को सिर्फ 25 सिटी बसों के भरोसे छोड़ दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Public transport system became a joke, second city bus arrives after 3 hours

3 घंटे बाद आती है दूसरी सिटी बस

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी में सबसे बड़ा मजाक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का बना हुआ है। 200 वर्ग किमी से बड़े दायरे वाली राजधानी के हजारों डेली पैसेंजर को सिर्फ 25 सिटी बसों के भरोसे छोड़ दिया गया है। बसें इतनी कम हैं कि एक स्टॉप से बस निकल गई तो अगली बस 3 घंटे से पहले नहीं आती। यात्रियों के पास ऑटो-टैक्सी से जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है।

हर रूट पर 4-5 सिटी बसों का चलाएंगे

शहर में सिटी बस के 16 रूट और 30 स्टॉपेज हैं। हर रूट पर 4 से 5 सिटी बसों को चलाया जाना है। सामान्य तौर पर हर स्टॉपेज में अधिकतम 15 मिनट में (Raipur news) दूसरी बस आ ही जाना चाहिए, लेकिन, गिनती की सिटी बस होने के कारण घंटों के इंतजार के बाद ही दूसरी बस आ पाती है।

यह भी पढ़े: बारिश के साथ डायरिया ने दी दस्तक आंबेडकर अस्पताल में रोज 40-45 केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया Alert

ऑटो का लेना पड़ रहा सहारा

शहर में 12000 सवारी ऑटो चल रहे हैं। उनके द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। जेब कटने के बाद भी लोगों को मजबूरी में इनका सहारा लेना पड़ता है। मोलभाव करने पर वाद-विवाद कर गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं। सिटी बसों के गायब होने के कारण उनके पास एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए कोई विकल्प ही नहीं है।

बसों के पहिए थमे

सिटी बस संचालक मनीष जैन को सितंबर 2022 में 67 बस सौंपी गई थी। नियमानुसार अक्टूबर में फिटनेस और परमिट लेने के बाद नवंबर 2022 से सभी बसों का संचालन करना था। लेकिन, आज तक पूरी बस सडक़ों पर नहीं उतरी। जनवरी 2023 में 4 सिटी बस (Chhattisgarh hindi news) का संचालन रायपुर रेलवे स्टेशन से कुम्हारी के बीच कुछ दिन किया गया। इसके बाद बिना पूर्व सूचना के इसे बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़े: शिक्षा विभाग में चल रही मनमर्जी का खेल, शहर के कई स्कूलों में जरूरत नहीं फिर भी अटैचमेंट में ठहरे

अतिरिक्त बसें चलाने पर ही मिलेगी राहत

बस मालिक का कहना है कि सड़कों में ट्रैफिक होने के कारण ही एक स्टॉप पर दूसरी बस पहुंचने में इतना समय लग रहा है। अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करने पर ही यात्रियों को राहत मिलेगी।

जल्द 67 बसों के संचालन का दावा

सभी 67 सिटी बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसका संचालन शुरू नहीं करने पर इसके संचालक को नोटिस जारी किया गया (Cg hindi news) था। इसका संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी।

- बद्री चंद्राकर, प्रबंधक यातायात समिति, नगर निगम

यह भी पढ़े: रायपुर के इन 10 च्वाईस व सीएससी केंद्र में नहीं बनेंगे आय, जाति व निवास, प्रशासन ने की कार्रवाई, देखें नाम