
सेमरिया घाट पुल पर गड्ढे ही गड्ढे, हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
भाटापारा। इस बार हुई अच्छी बारिश के कारण कई जगहों की सडक़ें खराब हो चुकी हैं। साथ ही सिमरिया घाट पुल भी काफी खराब हो गया है। यहां पर शीघ्र मरम्मत किए जाने की जरूरत है, अन्यथा दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण डामरवाली अधिकांश सडक़ें जगह-जगह से खराब हो चुकी हैं। सडक़ों पर गड्ढे हो चुके हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले में कढ़ाई दिखाते हुए दिसंबर तक सडक़ों की मरम्मत कर दिए जाने का आदेश दिया है। साथ ही शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। भाटापारा से देवरी सिमरिया घाट नारायणपुर होकर बिलासपुर जाने पर सिमरिया घाट का पुल पड़ता है, जो काफी ज्यादा खराब हो चुका है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। जिससे पुल पर चलने वाली गाडिय़ों को काफी दिक्कत हो रही है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने लोक निर्माण विभाग से सिमरिया घाट पुल के शीघ्र मरम्मत किए जाने की मांग की है।
--
बारिश बंद होते ही सिमरिया घाट पुल की मरम्मत का कार्य कर दिया जाएगा। अन्य सडक़ों पर भी जहां गड्ढे हैं, उन्हें रिपेयर किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। अभी रोजाना ही पानी गिर रहा है। पानी में डामर ठीक तरीके से काम नहीं करता है।
- टी. आर. कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, भाटापारा
--------------
कोनी धान उपार्जन केंद्र का मामला
धान बिक्री में फर्जीवाड़े के संबंधित लोगों को नोटिस जारी
भाटापारा। निपनिया सोसायटी के अधीन आने वाले धान उपार्जन केंद्र कोनी में फर्जी तरीके से बेचे गए धान के मामले की जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक ए. के. सूर्यवंशी ने संबंधित सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में 17 अक्टूबर सोमवार को उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं उन सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, उन सभी लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है जिनका रकबा बिना जानकारी के जोड़ लिया गया है। साथ ही तत्कालीन समय में समिति प्रबंधक निपनिया सोसाइटी प्रबंधक धान उपार्जन केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर सहित जरूरी अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इधर जिला कलेक्टर रजत बंसल ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर काफी बड़ा मामला सामने आ सकता है। सोमवार की जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
Updated on:
14 Oct 2022 04:31 pm
Published on:
14 Oct 2022 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
