
CG Song: ताबीर हुसैन. एक दौर था जब रेडियो एंटरटेनमेंट का बेस्ट ऑप्शन माना जाता था। हालांकि रेडियो आज भी है लेकिन उसका स्वरूप बदल गया है। अब रेडियो मोबाइल पर उपलब्ध होने लगे हैं। देश के तमाम रेडियो स्टेशन और चैनल एक ही ऐप में समाए हुए हैं। उन्हीं चैनल में से एक है रेडियो संगवारी। यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा चैनल है जिसमें 24 घंटे छत्तीसगढ़ी गीत बजाए जाते हैं।
खास बात यह कि इसे सुनने वाले ( CG Song ) सात समंदर पार अमरीका, जर्मनी और कनाडा में भी हैं। गूगल प्ले के अलावा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर इसे सुना जा रहा है। आज रेडियो श्रोता दिवस ( Radio Listener Day 2024) है। इस मौके पर हमने रेडियो संगवारी के फाउंडर राहुल शर्मा और को-फाउंडर हेमंत सिरमौर से खास बात की। बता दें कि श्रोता दिवस की शुरुआत रायपुर से की गई जो अब दूसरे राज्यों में भी मनाया जाता है।
Updated on:
21 Aug 2024 01:07 pm
Published on:
20 Aug 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
