रायपुर. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का आना फिलहाल टल गया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 28 सितम्बर को आएंगे। वे बलौदाबाजार में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। बीजापुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 28 सितम्बर को को मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं। इससे पहले 21 सितम्बर को भिलाई में प्रियंका गांधी आएंगी। राहुल गांधी का 25 सितम्बर को दौरा संभावित था। वह कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है।