20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

पीसीसी कोषाध्यक्ष, IAS समेत 14 ठिकानों पर ED का छापा, मनीलॉन्ड्रिग मामले में चल रही जांच

ED Raid InChhattisgarh : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, आईएएस रानू साहू, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल, कोरबा के निगम कमीश्रर प्रभाकर पांडेय के साथ ही 14 ठिकानों पर छापा मारा।

Google source verification

ED Raid In Raipur: रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, आईएएस रानू साहू, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल, कोरबा के निगम कमीश्रर प्रभाकर पांडेय के साथ ही 14 ठिकानों पर छापा मारा। इस समय उनके रायपुर, बिलासपुर और कोरबा स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है।

बताया जाता है कि कोल स्कैम और मनीलॉन्ड्रिग मामले की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर दबिश दी गई है। इसके लिए दिल्ली से 30 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची है। बताया जाता है कि इस समय रायपुर के देवेन्द्र नगर आफिसर्स कालोनी स्थित रानू साहू के घर, रामगोपाल अग्रवाल के अंवति विहार, अमलीडीह के लाविस्टा कॉलोनी, बिलासपुर में अंबा प्लाजा, रामावैली, विनोबा नगर में जांच चल रही है। यह कार्रवाई पीपीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और आईएएस रानू साहू के घर (CG Breaking News) पर दूसरी बार की गई है। इस समय ईडी के अधिकारी डीएमएफ फंड से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारी और अफसरों के घर दी दबिश

संपत्तियों का ब्यौरा

ED Raid In Raipur: ईडी के अधिकारी इस समय पीसीसीसी अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील अग्रवाल, रानू साहू, निगम कमीश्रर प्रभाकर पांडेय के संपत्तियो का ब्यौरा ले रहे है। बताया जाता है कि पीसीसी अध्यक्ष और रानू साहू के घर से प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे। इसके (ED Raid In CG) संबंध में उनसे जानकारी मांगी गई थी। लेकिन, उन्होंने परिजनों का संपत्ति बताया था। वहीं मनीलॉन्ड्रिग, कोल स्कैम और डीएमएफ फंड के दुरपयोग करने के आरोप को नकार दिया था। इसकी जांच करने रानू साहू के राजिम के पांडुका स्थित घर पर भी दबिश दी गई थी। इस दौरान दस्तावेजों को जब्त कर टीम वापस लौट गई थी।

यह भी पढ़े: सिक्योरिटी गार्ड ने अकाउंटेंट को किया प्रपोज, रिजेक्ट होने पर सिरफिरे ने डीजल छिड़ककर लगा दी आग, मची हड़कंप

आईटी ने इनपुट सौंपा

ED Raid In Raipur: आयकर विभाग को लोहा कारोबारियों, नान एमडी मनोज सोनी, मार्कफेड दफ्तर और राइस मिलरों के ठिकानों से कुछ इनपुट मिलने है। इनका कनेक्शन हवाला और मनीलॉन्ड्रिग के जरिए रकम के हस्तांतरण की जानकारी मिली है। इसे जांच के लिए ईडी (ED Raid In Raipur) को सौंपा गया है। बता दें कि दोनों ही जांच एजेंसियां इस समय लोहा, कोयला, आरामिल संचालक रेलवे ठेकेदार, नान एमडी, मार्कफेड, राइस मिलरों के 30 ठिकानों पर जांच कर रही है। वहीं ईडी की टीम द्वारा 14 ठिकानों पर दबिश दी गई है।

यह भी पढ़े: पूर्व जेडी पर 800 शिक्षकों से रिश्वत लेकर पोस्टिग करने की जांच शुरू, कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को जारी किया ये निर्देश

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mogtf