25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे से हावड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से, जानें कहां-कहां होकर गुजरेगी ये ट्रेन

- पुणे और हावड़ा के बीच एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - रेलवे प्रशासन ने 14 फरवरी से चलाने की घोषणा की  

less than 1 minute read
Google source verification
pune_special_train.jpg

रायपुर. कोरोनाकाल के 10 महीने बाद रायपुर जंक्शन से पुणे और हावड़ा (Pune to Howrah new special train) के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने 14 फरवरी से चलाने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 10 महीने बाद 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

गाड़ी संख्या 02279 पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से एवं गाड़ी संख्या 02280 हावड़ा से पुणे के लिए 16 फरवरी से चलेगी। यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलेगी। जो दौड़, बेलापुर, कोपरगांव, जलगांव, मल्कापुर, शेगांव, भंडारारोड, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, ब्रजराजनगर, चक्रधरपुर सहित अनेक स्टेशनों रुकते हुए चलेगी।

इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 3 सामान्य, 6 एसी थ्री टीयर, 2 एसी टू, 10 शयनयान, 1 पेंट्रीकार सहित 24 कोच रहेगा। पुणे से चलकर ट्रेन 2 बजे दुर्ग स्टेशन और 2.40 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी और हावड़ा तरफ यह ट्रेन सुबह 10.50 बजे रायपुर आएगी और 11.40 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। सभी स्टेशनों में सिर्फ 5 मिनट का स्टॉपेज घोषित किया गया है।

दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन से ही बच पाएगी 14 महीने की सृष्टि की जान, कीमत है 22 करोड़

पांच स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया गया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली दुर्ग-छपरा स्पेशल, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक स्पेशल में 13 से 16 फरवरी एवं दुर्ग-कानपुर बेतवा स्पेशल में 16 फरवरी को, बिलासपुर-भगत की कोठी में 15 व 16 फरवरी एवं बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल में 13 फरवरी को एक-एक अस्थायी अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर चलाया जा रहा है।