
यात्रियों के लिए अच्छी खबर! सफर के दौरान नहीं होगी परेशानी , रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा , देखें.....
Raipur Railway Update : ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। वेटिंग सूची की वजह से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली ऐसी 14 एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच अगले महीने लगाने जा रहा है। ये सुविधा यात्रियों को अस्थायी तौर पर मिलेगी। (Raipur Railway News) एसी कोच से अधिक स्लीपर कोच में वेटिंग सूची लंबी है।
रायपुर से आने-जाने वाली इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
- गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच पुरी से 1 जून से 26 जून तक तथा दुर्ग से 2 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्स. में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच बीकानेर से 4 जून से 29 जून तथा पुरी से 7 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
- गाड़ी 18518/18517 विशाखापट्टनम-कोरबाविशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच विशाखापट्टनम से 31 मई से 11 जून व कोरबा से 1 जून से 12 जून तक।
- गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच उदयपुर से 3 जून से 24 जून तक तथा शालीमार से 4 जून से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी।
Published on:
31 May 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
