
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 1785 पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसआईआर) ने नोटिफिकेशन जारी करके एक्ट अप्रेंटिस (Act Apprentice) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसआईआर) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत एक्ट अप्रेंटिस (Act Apprentice) के पदों की संख्या 1785 है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 2 जनवरी 2018 या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीें कक्षा उत्तीर्ण हो। साथ में आईटीआई भी उत्तीर्ण हो।
रिक्त पद का नाम : एक्ट अप्रेंटिस (Act Apprentice)
रिक्त पदों की संख्या : 1785
आयु सीमा : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रेलवे की ओर से आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : रेलवे में इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के अनुसार होगा।
इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 2 जनवरी 2018 या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं।
आवेदन शुल्क : इस पद पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए होगा। जबकि रेलवे की ओर से आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में भी छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क होगा।
[typography_font:14pt]www.ser.indianrailways.gov.in पर विजिट कर लॉगिन करें। इसके बाद समस्त आवश्यक जानकारियां भरें व उपलब्ध माध्यमों से आवेदन शुल्क अदा करें। अभ्यर्थी भर्ती व आवेदन संबंधित और जानकारी के लिए यहां [typography_font:18pt;" >क्लिक करें।
Updated on:
14 Dec 2017 11:16 am
Published on:
13 Dec 2017 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
