24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 13 पैसेंजर रद्द तो.. ये ट्रेनें घंटों लेट, देखें शेड्यूल

रायपुर। Raipur Railway Update : पटरी सुधार के लिए रेलवे के हर सेक्शन में गैंग उतारी गई है। 13 सितंबर तक ऐसा ही हाल रहेगा।

2 min read
Google source verification
Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 13 पैसेंजर रद्द तो.. ये ट्रेनें घंटों लेट, देखें शेड्यूल

Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 13 पैसेंजर रद्द तो.. ये ट्रेनें घंटों लेट, देखें शेड्यूल

रायपुर।Raipur Railway Update : पटरी सुधार के लिए रेलवे के हर सेक्शन में गैंग उतारी गई है। 13 सितंबर तक ऐसा ही हाल रहेगा। इससे सबसे अधिक लोकल ट्रेनें कैंसिल होने के कारण रायपुर स्टेशन से डोंगरगढ़ और दूसरी दिशा में गेवरा रोड तक के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि एक दर्जन ट्रेनें रद्द की गई हैं।

यह भी पढ़ें : बेड पर मिली मासूम बच्ची की लाश, ऐसी मौत देख परिजनों का फट गया कलेजा, इलाके में सनसनी

वहीं स्टेशन में ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री ये पूछ-पूछकर थक रहे हैं कि ये ट्रेन कब आएगी। क्योंकि हर दिन 4 से 5 घंटा देरी से कटनी और रायगढ़ तरफ से लंबी दूरी की ट्रेनें आ रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रेल पटरी सुधारने, स्पीड बढ़ाने के लिए काम शुरू किया है। परंतु जिन लोकल ट्रेनों में हर दिन सैकड़ों यात्री आसपास के क्षेत्रों से आवाजाही करते हैं, उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि लोकल रद्द कर दी गई और एक्सप्रेस ट्रेनों में उन्हें बैठने की जगह नहीं मिलती। पहले से जनरल कोचों में यात्री भरे रहते हैं। ऐसे में उनके सामने ट्रेनों से दो से तीन गुना ज्यादा खर्च कर या तो खुद के वाहनों में बसों में आने-जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान रायपुर से गोंदिया और बिलासपुर, गेवरारोड तक की 16 लोकल ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल की है।

यह भी पढ़ें : शहर में बढ़ा डेंगू का खतरा... फिर एक महिला की हुई मौत, देखें मरीजों के आंकड़े

4 से 5 घंटा देरी से पहुंच रही ट्रेनें

बिलासपुर जोन के अलावा बनारस स्टेशन में भी ब्लॉक है। इसलिए यूपी, बिहार तरफ की नौतनवा, सारनाथ के अलावा अमरकंटक, इंटरसिटी, संपर्क क्रांति, हावड़ा-अहमदाबाद जैसी कई ट्रेनें ट्रेन 4 से 5 घंटा देरी से आ रही है। जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बालाघाट, जबलपुर के रास्ते चलाया जा रहा है। इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों को राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई और रायपुर भाटापारा आने में परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि इन्हीं जगहों की लोकल ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है।

यह भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे ऐसी हरकत, जब पुलिस ने देखा अंदर का नजारा तो.. 1 आरोपी गिरफ्तार

ये ट्रेनें 13 तक कैंसिल कर दी गई

3 से 12 सितम्बर तक 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू, 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू, 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू, 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू, 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर, 08806 गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर, 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू, 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर और 4 से 13 सितंबर तक 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू, 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर, 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर, 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर एवं 9 से 12 सितम्बर तक 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल पैसेंजर रद्द रहेगी।