Rain Alert: प्रदेश में मानसूनी बारिश अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से मानसून ( Monsoon Season ) का कोटा पूरा हो गया है, लेकिन अब ज्यादा बारिश लोगों के आफन बन रही है। मूसलाधार बारिश ( (Heavy rain ) से दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई गांव टॉपू बन गए है तो कहीं डैम के ओवरफ्लो होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं अब खाड़ी में लो प्रेशर (Low Pressure Area) बनने से प्रदेश में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी हुई है।
प्रदेश में अगले 24 घंटे यानी 28 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश ( Rain Alert ) होने की संभावना है। मौसम विभाग का यह अनुमान सही होता है तो बीते कई सालों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। साथ ही प्रदेश में जनहानि का भी खतरा बढ़ जाएगा। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 12 स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हुई।
भाटापारा में 180 मिमी से ज्यादा पानी बरस गया। वहीं रायपुर में 33.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम (Cyclone Circulation System) भी एक्टिव है इसके असर से प्रदेश में व्यापक बारिश हो रही है। राजधानी में भी सुबह से दोपहर 2 बजे तक झड़ी जैसी स्थिति रही। प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य पर आ गया है। यही स्थिति रायपुर जिले की है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का चेतावनी जारी किया है। इनमें बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 30 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है।
लागातार बारिश से सिमगा तहसील का देवरीडीह डैम फूट गया है, जिसके चलते दरचूवा, खंडवा, गणेशपुर और बैकोनी गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। इस बीच पानी के बहाव में फंसे लोगों को SDRF और होम गार्ड की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक 509.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सर्वाधिक बारिश बीजापुर में 1237.1 मिमी और सबसे कम 196.6 मिमी औसत वर्षा सरगुजा जिले में दर्ज की गई है। अन्य जिलों में सूरजपुर में 318.3 मिमी, बलरामपुर में 450.9 मिमी, जशपुर में 334.0 मिमी, कोरिया में 334.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 359.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
इसी प्रकार, रायपुर में 461.5 मिमी, बलौदाबाजार में 601.8 मिमी, गरियाबंद में 563.7 मिमी, महासमुंद में 411.9 मिमी, धमतरी में 591.9 मिमी, बिलासपुर में 481.5 मिमी, मुंगेली में 526.7 मिमी, रायगढ़ में 392.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 233.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 435.2 मिमी, सक्ती में 329.5 कोरबा में 572.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 468.3 मिमी, दुर्ग में 335.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
कबीरधाम में 414.1 मिमी, राजनांदगांव में 582.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 595.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 398.9 मिमी, बालोद में 683.3 मिमी, बेमेतरा में 336.4 मिमी, बस्तर में 655.0 मिमी, कोण्डागांव में 550.4 मिमी, कांकेर में 695.1 मिमी, नारायणपुर में 677.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 724.2 मिमी और सुकमा में 852.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Updated on:
27 Jul 2024 07:35 pm
Published on:
27 Jul 2024 07:31 pm