स्वास्थ्य विभाग ने पंडरी जिला अस्पताल को पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर ली है। विभाग ने अस्पताल के लिए 44 नए पदों की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति भी शुरू हो जाएगाी। उल्लेखनीय है कि छह माह से यहां ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। पंडरी जिला अस्पताल के लिए पुराने जिला अस्पताल से न तो किसी डॉक्टर और न ही किसी कर्मचारी को ट्रांसफर किया जाएगा। सभी नियुक्तियां नई होंगी।
सेटअप होगा नया
पंडरी जिला अस्पताल का पूरा सेटअप नया होगा। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के लिए 100 बेड की मंजूरी दी है । अस्पताल के सामने से अतिक्रमण आदि हटाया जा रहा है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
अस्पताल के लिए डॉक्टर, स्टॉफ ब्वॉय, फार्मासिस्ट, रेडियोलॉजी, आेपीडी अटेंडेस आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जिला अस्पताल कालीबाड़ी सिविल सर्जन डॉ. टीके अग्रवाल ने कहा कि पंडरी जिला अस्पताल को खोलने के लिए जल्द ही डॉक्टर से लेकर स्टॉफ नर्स समेत अन्य पदो पर नियुक्तियां की जाएगी। अस्पताल का पूरा सेटअप नया रहेगा। पुराने अस्पताल से कुछ भी नहीं आएगा।