21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एड्स पीडि़त किन्नर ने शादी की जताई इच्छा

पुणे के प्रतिष्ठित कालेज से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुकी और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाली छत्तीसगढ़ में नोडल अधिकारी के पद पर कार्यरत अमृता का यह फैसला चर्चा का विषय बन गया है।

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jun 02, 2015

shemale

shemale

रायपुर.
किसी को भी पुन: शादी कर जीवन जीने का अधिकार है। चाहे वह ट्रांसजेंडर ही क्यों ना हो। संविधान की इसी स्वतंत्रता और बेबाक जीवन की लालसा लिए ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाली अमृता अल्पेश सोनी ने दिल्ली की एक मेट्रीमोनियल साइट पर शादी की इच्छा जाहिर करते हुए विज्ञापन किया है। जिसके लिए उन्हें ढेरों प्रपोजल प्राप्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि विज्ञापन जारी करने के कुछ माह बाद ही शादी के कई प्रपोजल उनके लिए आए हैं। अमृता से शादी की इच्छा जताने वालों में ज्यादातर तलाकशुदा और विधुर बताए जा रहे हैं।


हालांकि पुणे के प्रतिष्ठित कालेज से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुकी और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाली छत्तीसगढ़ में नोडल अधिकारी के पद पर कार्यरत अमृता का यह फैसला चर्चा का विषय बन गया है। वहीं दूसरी ओर ट्रांसजेंडर समाज से ताल्लुख रखने वाले इसे अच्छी पहल बताते हुए अमृता के फैसले का सम्मान करते हुए उनक ा समर्थन कर रहे हैं।


साइट पर अपलोड की ये जानकारी

अमृता ने अपने संबंध में तमाम जानकारी छह माह पहले ही अपलोड की है। जिसमें खुद को महाराष्ट्र के सोलापुर की रहने वाली, पारिवारिक परिस्थिति,- अंग्रेजी लिट्रेचर में ग्रेजुएट करना, पुणे के प्रतिष्टित संस्थान से एमबीए ग्रेजुएट होना, - एचआईवी पॉजिटिव होना, - तलाकशुदा होना एवं फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट की छत्तीसगढ़ नोडल अधिकारी कार्यभार आदि प्रमुख है।


16 साल की उम्र में हुई थी घर से बेदखल

अमृता ने जानकारी में बताया है कि 16 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था। इसके बाद उनके चाचा ने शोषण किया। मजबूर होकर उन्हें किन्नरों के बैंड में शामिल होना पड़ा। कुछ साल बाद अमृता ने लिंग परिवर्तन करवा लिया, जिससे उन पर भारी कर्ज हो गया। जिसके चुकाने के लिए उन्होंने सड़कों पर खुद को बेचना शुरू किया और इसी दौरान एचआईवी से ग्रसित हो गई।


नेशनल सेमीनार में हिस्सा लेने यूएस रवाना

यूएस में एनुअल ट्रांस हेल्थ पर इंटरनेशनल सेमीनार आयोजित होना है। जिसमें भारत में एचआईवी पीडि़तों की संख्या और उनकी व्यवस्था तथा समस्या के संबंध में अमृता जानकारी देंगी। इसके लिए सोमवार देर रात वे यूएस के लिए रवाना हुई हैं।


मुझे जीवनसाथी की तलाश है। क्योंकि हर किसी को साथी की जरूरत होती है। समाज की संकीर्ण सोच को बदलने की जरूरत है क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में साथ चाहिए है। इसलिए मैने विज्ञापन दिया है और कई ऐसे प्रपोजल मिले हैं। उन प्रपोजल में ट्रांसजेंडर भी हो सकते हैं लेकिन वे खुलकर नहीं बताना चाहते। यूएस से लौटने के बाद ही इस पर कुछ बता सकूंगी।

अमृता अल्पेश सोनी, फैमिली प्लानिंग नोडल अधिकारी


हर किसी को जीवन साथी की जरूरत तो होती ही है। यह संवैधानिक अधिकार भी है। अमृता ने भी अपनी स्वतंत्रता के हक को हासिल करने की अच्छी पहल की है जो सभी ट्रांसजेंडरों के लिए सराहनीय है। हम उनकी राय से सहमत हैं और समर्थन भी करते हैं।

विद्या राजपूत, मितवा संगठन प्रमुख


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग