अमृता ने अपने संबंध में तमाम जानकारी छह माह पहले ही अपलोड की है। जिसमें खुद को महाराष्ट्र के सोलापुर की रहने वाली, पारिवारिक परिस्थिति,- अंग्रेजी लिट्रेचर में ग्रेजुएट करना, पुणे के प्रतिष्टित संस्थान से एमबीए ग्रेजुएट होना, - एचआईवी पॉजिटिव होना, - तलाकशुदा होना एवं फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट की छत्तीसगढ़ नोडल अधिकारी कार्यभार आदि प्रमुख है।