
रायपुर एयर होस्टेस मर्डर के आरोपी ने की आत्महत्या ! पैंट को बनाया फंदा, लॉकअप में मिली लाश
Air hostege Murder case : रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी ने थाने में आत्महत्या कर ली है। आरोपी ने लॉकअप के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी की है।
Air hostege Murder case : बता दें की, एयर इंडिया की एयर हाेस्टेस रूपल ओगरे रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। मृतिका अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी। (Air hostege Murder case) हत्या की घटना के समय रूपल घर पर अकेली थी, उसकी बहन और दोस्त दोनों अपने गृहनगर गए हुए थे। आरोपी ने मृतिका का गला रेतकर मौत के घाट उतारा था। (Air hostege Murder case) वारदात में गिरफ्तार आरोपी ने लॉकअप के अंदर अपने पैंट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच में जुटी है।
Published on:
08 Sept 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
