9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Airport : ट्रेनों की वेटिंग से हवाई यात्रा में बूम… एक महीने में 2 लाख यात्रियों ने तय किया सफर

Swami Vivekananda Airport : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Raipur Airport : ट्रेनों की वेटिंग से हवाई यात्रा में बूम... एक महीने में 2 लाख यात्रियों ने तय किया सफर

Raipur Airport : ट्रेनों की वेटिंग से हवाई यात्रा में बूम... एक महीने में 2 लाख यात्रियों ने तय किया सफर

रायपुर। Swami Vivekananda Airport : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अक्टूबर में रेकॉर्ड 1722 फ्लाइट में 209306 यात्रियों ने सफर किया। जबकि इसी अवधि में 2022 के दौरान 1730 फ्लाइट में 196383 यात्रियों का आवागमन हुआ। प्रत्येक फ्लाइट में औसतन 122 यात्रियों ने उड़ान भरी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल फ्लाइटों की संख्या के साथ ही यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसकी मुख्य वजह दिवाली त्योहार और विधानसभा चुनाव के चलते छोटे एयरक्राफ्ट का मूवमेंट है। बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट 12 राज्य से जुडा़ है। इन राज्यों के लिए सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइटों का संचालन होता है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार.. सबसे पहले इन सीटों के आएंगे नतीजे, इतने बजे से शुरू होगी मतगणना

दिवाली में फ्लाइट फुल

दिवाली त्योहार के दौरान अक्टूबर में अधिकांश फ्लाइटों फुल चल रही थीं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए किराए में भी 25 से 40 फीसदी तक किराए में इजाफा हुआ था। इसके बाद भी हवाई यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि ट्रेनों के अनियमित परिचालन और अधिकांश में 100 से 150 वेटिंग के कारण लोगों ने फ्लाइट का सफर किया।

523 मीट्रिक टन सामानों का परिवहन

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अक्टूबर में रेकॉर्ड 523 मीट्रिक टन सामानों का परिवहन हुआ। जबकि जनवरी से सितंबर 2023 के बीच औसतन 450 मीट्रिक टन रहा। बता दें कि यात्रियों को 15 किलो तक सामान ले जाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इससे अधिक होने पर 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किराया लिया जाता है। बता दें कि यात्री अपने सात 7 किलो तक अपने हैंड बैग में लेकर जा सकते। इससे अधिक (15 किलो से कम) होने पर लगेज के लिए बनाए गए स्थान पर रखना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : MBBS स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी.. अब12वीं पीसीएम वाले भी बन सकेंगे डॉक्टर, न्यू गाइडलाइन जारी

विंटर सीजन में बढ़ेगी भीड़

अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी का कहना है कि विंटर सीजन में हवाई यात्रियों की संख्या एक बार फिर बढ़ेगी। इसका सिलसिला दिसंबर के तीसरे सप्ताह से लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह तक रहेगा। बता दें कि नववर्ष मनाने के लिए लोग देशभर के साथ ही विदेश घूमने के लिए जाते है।

अक्टूबर का लेखा-जोखा

फ्लाइट की संख्या -- 1722

यात्रियों की संख्या -- 209306

सामानों का परिवहन 523 मीट्रिक टन