17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित जोगी बोले कांग्रेस की कलह पर रोटियां सेंक रहे हैं मंत्री केदार कश्यप

अमित जोगी और भूपेश बघेल की सेटिंग बिगड़ने से ग्राम आवाज़ अभियान चलाये जाने वाले मंत्री कश्यप के बयान पर अमित जोगी ने पलटवार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

May 08, 2016

 Amit Jogi counterattack at the Minister Kedar Kas

Amit Jogi counterattack at the Minister Kedar Kashyap

रायपुर.
कांग्रेस से निष्कासित विधायक अमित जोगी ने स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार और उनके मंत्री जब किसी मुददे पर घिरने लगते हैं तो कांग्रेस की अंदरुनी कलह को उजागर कर मुद्दे से ध्यान भटकाने लगते हैं और केदार कश्यप भी लोक सुराज अभियान की असफलता से ध्यान भटकाना चाह रहे हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस के ग्राम आवाज अभियान को भूपेश बघेल के खिलाफ अभियान बताया है जबकि ये अभियान उनके जैसे निष्क्रीय मंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ है।


यह भी पढ़ें: अमित सरकार को नहीं भूपेश को दिखा रहे आईना-केदार कश्यप


गौरतलब है कि शनिवार को मंत्री केदार कश्यप ने कहा था कि अमित जोगी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की सेटिंग बिगडऩे कारण ही ग्राम आवाज अभियान चलाया जा रहा है। जिसके जवाब में अमित जोगी ने कश्यप पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि कश्यप सेंटिग की बात ना ही करें तो अच्छा है उनके द्वारा परीक्षा लिखने की जो सेटिंग गई थी उसने पूरे छत्तीसगढ़ का नाम खराब किया था।


जोगी ने आगे कहा जब से केदार कश्यप ये विभाग संभाल रहे हैं तब से शिक्षा का बेड़ा गर्ग हो गया है। कश्यप ने लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य को खराब कर दिया है। जितना भ्रष्टाचार इन 13 सालों में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने कहा सरकार को भले अभी ये बात सुनाई ना दे रही हो लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता सरकार और उनके निष्क्रिय मंत्रियों को करारा जवाब देगी।

ये भी पढ़ें

image