19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका धरना प्रदर्शन किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Mar 16, 2016

Protest

Protest

रायपुर.
भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका धरना प्रदर्शन किया। वहीं, सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने विधासभा की ओर कूच किया। महारैली निकाल कर विधानसभा की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया। इस दौरान पुलिस से कहासुनी भी हुई।


भारतीय मजदूर संघ के संगठन मिडिया प्रभारी विरेन्द्र नामदेव ने बताया कि 24 नवंबर 2014 को भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने देश की राजधानी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया था और अपनी मांगे शासन के समक्ष रखी थी। लेकिन दुर्भाग्य है कि इन मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है । वहीं, हमारी मांग को राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने प्रदर्शन कर रहे हैं।


ये है प्रमुख मांगे

सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होने तक न्यूनतम वेतन 15000 रुपए मासिक देने, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को आंगनबाड़ी केन्द्र घोषित करते हुए विभाग में चल रही ठेका प्रथा समाप्त करने, अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहपोषक, परामर्शक केश कार्यकर्ता नियुक्ति संबंधी आदेश का रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज महारैली निकालकर विधानसभा घेराव करने का प्रयास किया।